कानपुर देहात में मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को बड़ी वारदात हुई। ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई। आग की चपेट में आने से मां-बेटी की जलकर मौत हो गयी है।
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को बड़ी वारदात हुई। ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई। आग की चपेट में आने से मां-बेटी की जलकर मौत हो गयी है।
कानपुर में हुई अमानवीय घटना के बाद पीड़ित परिवार से संवेदना प्रकट करने जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को योगी सरकार के प्रशासन द्वारा रोका जाना बेहद निंदनीय।
आरोपी डीएम, एसडीएम और लेखपाल पर दर्ज हो धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा। pic.twitter.com/0abDpxM3hU
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2023
वहीं, इस घटना के बाद सियासत भी शुरू हो गयी है। विपक्षी दलों ने इस घटना पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार से संवेदना प्रकट करने जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोक दिया है।
सपा की तरफ से कहा गया है कि, योगी सरकार के प्रशासन द्वारा रोका जाना बेहद निंदनीय। वहीं, इसको लेकर सपा डेलिगेशन को उन्नाव पुलिस के रोके जाने से नाराज सपा विधायक धरने पर बैठ गए हैं।