कानपुर में बीती देर रात अग्निकांड की बड़ी घटना हुई। इस अग्निकांड में 600 से अधिक दुकाने जलकर राख हो गईं। अग्निकांड के दौरान दर्जनों दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और अभी भी फायर के जवान वहां पर आग बुझाने की मशक्कत कर रहे हैं।
Kanpur fire incident: कानपुर में बीती देर रात अग्निकांड की बड़ी घटना हुई। इस अग्निकांड में 600 से अधिक दुकाने जलकर राख हो गईं। अग्निकांड के दौरान दर्जनों दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और अभी भी फायर के जवान वहां पर आग बुझाने की मशक्कत कर रहे हैं। कमिश्नरेट पुलिस ने आग बुझाने के लिए लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, सेना की दमकल गाड़ियों को भी बुलवा लिया है। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में पांच कॉम्प्लेक्स आग से तबाह हो गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक अरबों रुपये से ज्यादा की क्षति हुई है। बता दें कि कानपुर का ये बाजार यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है। इस अग्निकांड से वहां क व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से दुकानों में आग लगी, जिसके बाद विकारल रूप ले लिया। देखते ही देखते भीषण अग्निकांड ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी।
कई जनपदों से बुलाई गई फायर ब्रिगेड
कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। डीएम और पुलिस कमिश्नर ने सेना के अफसरों से संपर्क किया है। मौके पर आग बुझाने के लिए सेना की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं।
BJP सरकार व्यापारियों का दे मुआवजा : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कानपुर आग पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कपड़ा मंडी में लगी आग पहले से ही नोटबंदी, जीएसअी के छापों और मंदी की मार झेल रहे व्यापारियोंके लिए आर्थिक व मानसिक रूप से एक और गहरी मार है। उप्र भाजपा सरकारव्यापारियों को हुई हानि का तत्काल आकलन कर सच्चे मुआवजे की तुरंत घोषणा करे। साथ ही दमकल की क्षमता का भी आकलन होना चाहिए।