यूपी (UP) के कानपुर जिले (Kanpur District) में पिटाई का बदला लेने के लिए गुरुवार को दो छात्रों ने शिक्षक को मारी गोली मार दी है। इसके बाद वारदात को अंजाम देकर तमंचा लहराते हुए छात्र भाग निकला। इस हमले में एक शिक्षक व एक छात्रा घायल हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है।
कानपुर । यूपी (UP) के कानपुर जिले (Kanpur District) में पिटाई का बदला लेने के लिए गुरुवार को दो छात्रों ने शिक्षक को मारी गोली मार दी है। इसके बाद वारदात को अंजाम देकर तमंचा लहराते हुए छात्र भाग निकला। इस हमले में एक शिक्षक व एक छात्रा घायल हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है।
कानपुर में चौबेपुर के कोचिंग सेंटर (Coaching Center) के बाहर शिक्षक पर पढ़ने वाले दो छात्रों ने गोली चला दी। शिक्षक के साथ गोली एक छात्रा को लगी। गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई। तमंचा लहराते हुए छात्र भाग निकले। घायलों को चौबेपुर सीएचसी लाया गया। मौके पर पुलिस बल पहुंचा।
चौबेपुर विकास खंड कार्यालय (Chaubepur Development Block Office) के सामने भजन लाल स्वतंत्रता संग्राम इंस्टीट्यूट सेंटर ( Bhajanlal Freedom Fighters Institute Center) चलता है। मंधना बहलौलपुर निवासी विकास तिवारी केमेस्ट्री (Mandhana Bahalolpur resident Vikas Tiwari Chemistry) के टीचर है। गुरुवार को शिक्षक ने छात्र अनिकेत यादव, अभिषेक यादव को पीट दिया था। जिसका बदला लेने के लिए छात्र कोचिंग सेंटर (Coaching Center) में तमंचा लेकर पहुंच गए। दोनों छात्र कोचिंग के गेट पर रुक गए। शिक्षक के आने का इंतजार करने लगे शिक्षक के बाइक से उतरते ही गोली चला दी। लगातार दो फायर किए। गोली शिक्षक के साथ छात्रा आकांक्षा के गोली लग गई। अफरा-तफरी मचते छात्र छात्राएं भागने लगे। घायलों को अस्पताल लाया गया। मौके पर पुलिस बल पहुंचा।