1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur News: डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई और ड्राईवर की जिंदा जलकर मौत

Kanpur News: डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई और ड्राईवर की जिंदा जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले जिले दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमवार की सुबह बिधून क्षेत्र से गुजर रहे हाईवे पर एक डंपर अनियंत्रिेत होकर हाईवे से नीचे उतर गया और सड़क के किनारे लगे पेड़ से डकरा गया। पेड़ से टकराते ही डंपर में भयंकर आग लग गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले जिले दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमवार की सुबह बिधून क्षेत्र से गुजर रहे हाईवे पर एक डंपर अनियंत्रिेत होकर हाईवे से नीचे उतर गया और सड़क के किनारे लगे पेड़ से डकरा गया। पेड़ से टकराते ही डंपर में भयंकर आग लग गई। जिसमें ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिधून के संभुआ पुल का यह मामला बताया जारहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ड्राईवर को नींद आने की वजह से डंपर हाईवे से नीचे उतरकर एक पेड़ से टकरा गया। जिससे ट्रक में आग लग गई। हादसे में ड्राईवर जिंदा जल गया।

आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। जिससे किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सकता। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ड्राईवर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच चल रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...