उत्तर प्रदेश के कानपुर के बेकनगंज इलाके में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी और हिंसक झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है |
उत्तर प्रदेश |उत्तर प्रदेश के कानपुर के बेकनगंज इलाके में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी और हिंसक झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है | शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किए । एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां तोड़ दीं, और 35 से अधिक लोगों को पथराव में जख्मी कर दिया | जिसको लेकर सीएम योगी ने आदेश जारी किया है कि किसी को भी बख़्शा नहीं जायेगा| पुलिस ने मामले में अब तक 36 लोगों को नामजद किया है वहीं 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में कुल तीन FIR दर्ज की गई हैं।
दरअसल, पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया गया | जिसको लेकर हजारों लोगों की भीड़ ने पथराव और बमबाजी कर दी| उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को तोड़ दिए| हिंसा के बाद पुलिस घटना के मास्टरमांइड बताए जा रहे एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की तलाश में जुट गई है ।
कानपुर की घटना पर ADG प्रशांत कुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने दुकान बंद करने का प्रयास किया। जिसका विरोध दूसरे पक्ष के लोगों ने किया, जिसको लेकर टकराव और पत्थरबाजी की घटना हुई | ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि, उपद्रवियों की पहचान की जा रही है | हमने अब तक 18 लोगों को गिरफ़्तार किया है |