1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Kapil Sharma Murder Case : ‘कपिल शर्मा’ मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सैलरी से नाराज़ कर्मचारी ने रची हत्या की साजिश

Kapil Sharma Murder Case : ‘कपिल शर्मा’ मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सैलरी से नाराज़ कर्मचारी ने रची हत्या की साजिश

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सूखी सेवनियां इलाके में 24 दिन पहले इंजीनियर कपिल शर्मा (Kapil Sharma)  की हत्या हो गई थी। इस मामले में भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सुनसान इलाके में कार के अंदर मिले शव की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को करीब तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त लग गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल :  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सूखी सेवनियां (Sukhi Sevaniya) इलाके में 24 दिन पहले इंजीनियर कपिल शर्मा (Kapil Sharma)  की हत्या हो गई थी। इस मामले में भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सुनसान इलाके में कार के अंदर मिले शव की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को करीब तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त लग गया।

पढ़ें :- राजस्थान के 10 डेंटल कॉलेज पर नियम तोड़ने पर Supreme Court ने लगाया 10-10 करोड़ रुपये का जुर्माना

मामला जब पेचीदा होता गया तो पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया था। अब इस सनसनीखेज हत्या की परतें खुल चुकी हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि कपिल शर्मा की हत्या उनके ही गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी दीपक साहू ने की थी। दीपक अपनी सैलरी को लेकर नाराज था। उसे लगता था कि उसकी मेहनत के बदले में उसे पर्याप्त वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसी नाराजगी में उसने अपने जीजा के साथ मिलकर कपिल को मौत के घाट उतारने की साजिश रची।

जानकारी के मुताबिक आरोपी दीपक ने अपने जीजा के साथ मिलकर पहले कपिल को किसी बहाने से सुनसान इलाके में बुलाया। फिर कार के अंदर ही उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को कार में ही छोड़कर दोनों फरार हो गए थे। कपिल शर्मा की हत्या (Kapil Sharma Murder) पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी। कोई ठोस सुराग न मिलने पर पुलिस ने SIT गठित की जिसने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। आखिरकार पुलिस ने दीपक साहू और उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...