कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरूआती रूझानों में कांग्रेस बहुतम के आंकड़े को पार कर चुकी है। कांग्रेस 118 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 75 सीटों पर आगे है। शुरूआती रूझानों ने साफ कर दिया है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। रूझानों में कर्नाटक पूर्ण बहुमत को पार कर चुकी है लेकिन उसके अंदर डर बना हुआ है।
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरूआती रूझानों में कांग्रेस बहुतम के आंकड़े को पार कर चुकी है। कांग्रेस 118 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 75 सीटों पर आगे है। शुरूआती रूझानों ने साफ कर दिया है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। रूझानों में कर्नाटक पूर्ण बहुमत को पार कर चुकी है लेकिन उसके अंदर डर बना हुआ है।
यही वजह है कि कांग्रेस ने हैदराबाद में विधायकों को रखने के लिए रिजॉर्ट बुक किया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कांग्रेस ने एहतियात के तौर पर हैदराबाद में रिजॉर्ट बुक किया है, क्योंकि बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला सकती है। एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए बीजेपी के एक नेता ने कहा भी है कि प्लान बी बना हुआ है। ऐसे में यह डर सही है कि बीजेपी विधायकों में तोड़फोड़ कर सकती है।
कांग्रेस मना रही है जश्न
बता दें कि, कर्नाटक कांग्रेस जश्न मनाना शुरू कर दी है। कर्नाटक में कांग्रेस रूझानों में पूर्ण बहुमत को पार कर चुकी है। कई जगहों पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से मिठाइयां बांटी जा रही हैं तो कई कई जगहों पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं।