HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kashi Vishwanath Dham : सावन में काशीपुराधिपति के स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक, बाबा देंगे झांकी दर्शन, जानें क्या-क्या हुआ बदलाव?

Kashi Vishwanath Dham : सावन में काशीपुराधिपति के स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक, बाबा देंगे झांकी दर्शन, जानें क्या-क्या हुआ बदलाव?

Kashi Vishwanath Dham : सावन मास (Sawan Month) के सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में मंगला आरती (Mangala Aarti) के टिकट ही मिलेंगे। इस बार सावन में आठ सोमवार पड़ रहे हैं। सुगम दर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके टिकट भी नहीं मिलेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kashi Vishwanath Dham : सावन मास (Sawan Month) के सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में मंगला आरती (Mangala Aarti) के टिकट ही मिलेंगे। इस बार सावन में आठ सोमवार पड़ रहे हैं। सुगम दर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके टिकट भी नहीं मिलेंगे। यह निर्णय मंगलवार को काशी विश्वनाथ धाम परिसर (Kashi Vishwanath Dham Complex) में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन (Commissioner of Police Mutha Ashok Jain) और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा (Divisional Commissioner Kaushal Raj Sharma) की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इस बार सावन में दो करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

अधिमास के चलते 60 दिन चलने वाले सावन मास में काशी आने वाले वीआईपी व्यक्तियों को भी दोपहर तीन से पांच बजे तक दर्शन की सुविधा दी जाएगी। इसलिए प्रशासन संभावित वीआईपी को पत्र लिखेगा और निर्धारित अवधि में ही दर्शन पूजन के लिए आमंत्रित करेगा।

सावन मास (Sawan Month)  में काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) की व्यवस्थाओं और तैयारियों को लेकर हुई बैठक में गोदौलिया से मैदागिन मार्ग को नो व्हीकल जोन बनाने का निर्णय लिया गया। बुजुर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों को धाम तक पहुंचाने के लिए 10 ई रिक्शे लगाए जा रहे हैं। गोदौलिया, गिरिजाघर, दशाश्वमेध, चौक और मैदागिन पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। सभी प्रवेश द्वार पर लाउडस्पीकर के जरिये भीड़ नियंत्रित की जाएगी। पिनाक भवन में बने कंट्रोल रूम से हर गतिविधि की निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं की सहूलियत का ख्याल रखा जाएगा। सभी प्रवेश और निकास द्वार पर खोया-पाया का काउंटर बनेगा। इसके लिए लगातार सूचना प्रसारित की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम (District Magistrate S Rajalingam) , डीसीपी काशी आरएस गौतम (DCP Kashi RS Gautam) , काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के एसडीएम शंभू शरण (SDM Shambhu Sharan) , सीआईएसएफ (CISF)के अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

श्रद्धालुओं के स्वागत  के लिए रेड कार्पेट और उन पर पुष्पवर्षा भी की जाएगी

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

मंदिर तक पहुंचने के सभी मार्गों पर सुव्यवस्थित बैरिकेडिंग कराई जाएगी। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि श्रद्धालुओं को चोट न लगे। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सभी प्रवेश द्वार से मंदिर तक रेड कार्पेट बिछाया जाएगा और उन पर पुष्पवर्षा भी की जाएगी।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा (Divisional Commissioner Kaushal Raj Sharma)  ने बताया कि इस बार सावन मास में दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के धाम में आने का अनुमान है। धाम परिसर में हवा, पेयजल, छांव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।- कौशल राज शर्मा, मंडलायुक्त

गंगा द्वार पर रहेगी विशेष व्यवस्था

धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा द्वार से आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) से मंदिर घाट को जोड़ने वाले मार्ग को दुरुस्त कराया जा रहा है। नाव से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी वहां चढ़ने और उतरने की व्यवस्था कराई जा रही है।

स्पर्श दर्शन पर रहेगी रोक, बाबा देंगे झांकी दर्शन

सावन में काशीपुराधिपति (Kashipuradhipati) ‘के स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी। श्रद्धालुओं को बाबा झांकी दर्शन देंगे और बाहर लगे पात्र से उनका अभिषेक किया जा सकेगा। पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा कि वे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार करें।

पाॅलिथीन मुक्त होगा धाम परिसर

पढ़ें :- महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल

धाम परिसर को पाॅलिथीन मुक्त रखा जाएगा। मंदिर से निकलने वाले निर्माल्य को यूरिया की बोरियों में भरकर रखा जाएगा और रात में उसे बाहर किया जाएगा। प्रकाश आदि की व्यवस्था ठीक कराई जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से धाम परिसर में 40 सीसी कैमरे और लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में करीब 250 कैमरे लगाए गए हैं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम (Public Address System) लगाया जा रहा है।

कमेटी से मंदिर प्रशासन ने मांगा सहयोग

मंदिर प्रशासन ने ज्ञानवापी परिसर से सटे इलाके में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सहयोग मांगा है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा (Divisional Commissioner Kaushal Raj Sharma) ने बताया कि गेट नंबर चार की ओर कुछ कच्चा क्षेत्र है। इससे कई बार श्रद्धालुओं को असुविधा होती है। ऐसे में मस्जिद कमेटी को पत्र लिखकर इसे ठीक कराने या हमें ठीक करने में सहयोग के लिए कहा गया है। वीआईपी के लिए गेट नंबर चार पर ही दो गेस्ट हाउस भी तैयार कराया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...