1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. kedarnath dham ke kapat open: बाबा केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुले, पहली पूजा PM मोदी के नाम से हुई

kedarnath dham ke kapat open: बाबा केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुले, पहली पूजा PM मोदी के नाम से हुई

उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट छह माह बंद रहने के बाद मंगलवार को विधि विधान के साथ मंगलवार, 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

kedarnath dham ke kapat open: उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट छह माह बंद रहने के बाद मंगलवार को विधि विधान के साथ मंगलवार, 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। मंदिर में पहली पूजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में लोक कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया । इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची।

पढ़ें :- Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण मार्च के आखिरी हफ्ते से होगा शुरू

पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फवारी और रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण भीषण ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में देश-विदेश से आए श्रद्धालु मंदिर के कपाट खुलने के साक्षी बने।

कपाट खुलते समय सेना के बैंड की धुनों के बीच भजन कीर्तन एवं शिवभक्तों के ‘जय श्री केदार’, ‘बम-बम भोले’ के उदघोष से केदारनाथ धाम गुंजायमान रहा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...