रामेश्वर कहते हैं कि हमारी मुलाकात तो कृष्ण और सुदामा की तरह है। रामेश्वर ने कहा कि सरकार ही ऐसी है किसी की सुनती ही नहीं है। गरीब और गरीब हो रहा है, जबकि अमीर और बढ़ता जा रहा है। इस दौरान राहुल गांधी रामेश्वर के बेटी से भी बातचीत किए।
नई दिल्ली। सब्जी विक्रेता रामेश्वर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। हालांकि, इनके बीच क्या बातचीत हुई थी ये सामने नहीं आई थी। अब राहुल गांधी ने रामेश्वर और उनके परिवार से मुलाकात की वीडियो शेयर की है, जिसमें उनके बीच क्या बातचीत हुई है ये भी सुना जा सकता है?
रामेश्वर जी उस भारत की आवाज़ हैं जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर हैं।
उस भारत की आवाज़ सुनना और संघर्षों का मुकाबला करने में साथ निभाना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी है।
उनकी सच्चाई और सादगी से भरी बातचीत का पूरा वीडियो: https://t.co/OL3hB2rQVQ pic.twitter.com/JTwUulQ4aF
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 18, 2023
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी
इस वीडियो में रामेश्वर कहते हैं कि हमारी मुलाकात तो कृष्ण और सुदामा की तरह है। रामेश्वर ने कहा कि सरकार ही ऐसी है किसी की सुनती ही नहीं है। गरीब और गरीब हो रहा है, जबकि अमीर और बढ़ता जा रहा है। इस दौरान राहुल गांधी रामेश्वर के बेटी से भी बातचीत किए।
"आज मेरी लड़ाई भगवान से खत्म हो गई। मेरा सारा दुख खत्म हो गया।
आप (राहुल जी) मिल गए, मुझे सारा जहां मिल गया।"
– रामेश्वर जी ने जननायक से कही अपने दिल की बात
पढ़ें :- राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती : अमित शाह
पूरा वीडियो: https://t.co/L705oE8EKt pic.twitter.com/SpkwXCQPQn
— Congress (@INCIndia) August 18, 2023
बातचीत के दौरान राहुल गांधी कहते हैं कि सच के साथ आगे बढ़ते रहिए, जिसे जो कहना है, वह कहता रहेगा। आप सच की राह पर ही आगे बढ़िए। इस दौरान रामेश्वर ने बताया कि वो मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। बीते कई सालों से वो दिल्ली में आकर परिवार के साथ रहते हैं।