Threat to Hindu temples in Canada: कनाडा में हिन्दू समुदाय के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं और उन्हें धमकियां दी जा रही है। लेकिन स्थानीय पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह नाकाम दिख रही है। जिसकी वजह से हिंदू मंदिर में होने वाला एक कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है। दरअसल, ब्रैम्पटन त्रिवेणी कम्यूनिटी सेंटर में भारतीय दूतावास की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, लेकिन खालिस्तानी चरमपंथियों के हिंसक विरोध की आशंका के चलते कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
Threat to Hindu temples in Canada: कनाडा में हिन्दू समुदाय के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं और उन्हें धमकियां दी जा रही है। लेकिन स्थानीय पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह नाकाम दिख रही है। जिसकी वजह से हिंदू मंदिर में होने वाला एक कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है। दरअसल, ब्रैम्पटन त्रिवेणी कम्यूनिटी सेंटर में भारतीय दूतावास की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, लेकिन खालिस्तानी चरमपंथियों के हिंसक विरोध की आशंका के चलते कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रैम्पटन त्रिवेणी कम्यूनिटी सेंटर में 17 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम के दौरान हिंदुओं और सिखों को जीवन प्रमाण पत्र दिया जाना था, लेकिन कार्यक्रम को लेकर पहले से हिंसक विरोध प्रदर्शन की धमकियां मिलने लगी थीं। इस मामले में ब्रैम्पटन त्रिवेणी कम्यूनिटी सेंटर ने बयान जारी कर कहा- “17 नवंबर को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित जीवन प्रमाण पत्र वितरण समारोह को रद्द कर दिया गया है। पील क्षेत्रीय पुलिस की आधिकारिक खुफिया जानकारी के बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय हिंसात्मक प्रदर्शनों का खतरा है।”
त्रिवेणी कम्यूनिटी सेंटर ने पील पुलिस से मंदिर को मिलने वाली धमकी पर ऐक्शन लेने की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने पुलिस से कनाडा में रहने वाले हिंदुओं और आम लोगों की रक्षा करने की अपील भी की है। सेंटर ने कार्यक्रम के रद्द होने पर उन सभी समुदाय के सदस्यों से माफी मांगी है जो कार्यक्रम में आने वाले थे। इस बीच कनाडा की पील रीजनल पुलिस के चीफ, नीशान दुरियप्पाह ने ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर और कम्यूनिटी सेंटर को पत्र लिखकर रद्द किए गए कांसुलर कैंप को 17 नवंबर को रिशिड्यूल करने की बात कही है।