HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा खालिस्तानी आतंकी पन्नू, अब World Cup को निशाना बनाने की दी धमकी

अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा खालिस्तानी आतंकी पन्नू, अब World Cup को निशाना बनाने की दी धमकी

Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannun's threat: अमेरिका में छिपा बैठा प्रतिबंधित 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है और भारत विरोध खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में पन्नू ने दिल्ली के आईएसबीटी इलाके में फ्लाईओवर की दीवारों पर और कुछ जगहों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखवाए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannun’s threat: अमेरिका में छिपा बैठा प्रतिबंधित ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है और भारत विरोध खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में पन्नू ने दिल्ली के आईएसबीटी इलाके में फ्लाईओवर की दीवारों पर और कुछ जगहों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखवाए हैं।

पढ़ें :- आईसीसी ने World Cup की टीम ऑफ टूर्नामेंट का किया ऐलान, कप्तान बनें रोहित शर्मा, छह भारतीयों का नाम शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले को लेकर खालिस्तानी आतंकी पन्नू (Khalistani Terrorist Pannun) ने एक वीडियो जारी किया है। पन्नू ने दावा किया है कि उसने उत्तर-पूर्वी दिल्ली को उत्तरी दिल्ली से जोड़ने वाले फ्लाईओवर (Flyover) पर भारत-विरोधी नारे लिखवाए हैं। वीडियो में उसको कहते सुना जा सकता है कि ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान।’ कनाडा से खालिस्तान समर्थक (Khalistan Supporters) तत्व अपने मकसद को पूरा करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

खालिस्तानी आतंकी ने धमकी देते हुए कहा कि, ‘पीएम नरेंद्र मोदी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं और सिख फॉर जस्टिस इस हत्या का बदला लेगा। हमारा टारगेट 6 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू हो रहा आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) होने वाला है।’ इस मामले में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि हमने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और अब जांच शुरू की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले भी 15 अगस्त और जी20 के पहले दिल्ली में भारत-विरोधी नारे लिखे गए थे। दोनों मामलों का खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया था और पुलिस ने आतंकियों के गिरफ्तार भी किया था। पन्नू के इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही दिल्ली में सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं।

पढ़ें :- ICC World Cup 2023 Award Winners List: विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, जानिए किसको मिला कौन-सा अवार्ड
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...