सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आजम खान के परिवार के नाराज होने की खबरों के बीच रालोद के नेता जयंत चौधरी अबदुल्ला आजम से मिलने रामपुर पहुंचे हैं। जयंत चौधरी रामपुर पहुंचे।
रामपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आजम खान के परिवार के नाराज होने की खबरों के बीच रालोद के नेता जयंत चौधरी अबदुल्ला आजम से मिलने रामपुर पहुंचे हैं। जयंत चौधरी रामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने विधायक आजम खान के घर पहुंचकर उनके बेटे सपा विधायक अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की। दोनों के बीच देर तक बातचीत होती रही। मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने कहा कि अब्दुल्ला आजम का नेतृत्व चमक रहा है।
जयंत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि- यूपी की जनता को नया राजनीतिक विकल्प देना होगा। वहीं, समाजवादी पार्टी में फूट के सवाल पर उन्होंने इसे उनका निजी मामला बताया। बता दें कि रामपुर में आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान उर्फ शानू ने कहा था कि, ‘सीएम योगी ने सही कहा था कि अखिलेश नहीं चाहते खां साहब जेल से बाहर आएं। अखिलेश यादव ने आजम खां की बलि दे दी है। हमें भाजपा का दुश्मन बना दिया है।
#अखिलेशयादव के सहयोगी और #RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी @jayantrld आज समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान के घर रामपुर पहुँच गए.उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आज़म से मुलाक़ात की. आज़म के समर्थक पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं. @aimim_national ने उन्हें अपने पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है pic.twitter.com/04gQwraJMh
— पंकज झा (@pankajjha_) April 20, 2022