HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Khargone Violence : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बोले- जिस घर से पत्थर आए, उन्हें ढेर बना देंगे

Khargone Violence : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बोले- जिस घर से पत्थर आए, उन्हें ढेर बना देंगे

Khargone Violence: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) और बडवानी में रामनवमी के जुलूस (Ram Navami procession) पर पथराव हुआ था। इस घटना को लेकर शिवराज सरकार ने सख्ती कर दी है। सूबे के गृह मंत्री (Home Minister of Madhya Pradesh) डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने सोमवार को कहा कि जिस-जिस घर से पत्थर आए हैं, उन्हें पत्थर का ढेर बना दिया जाएगा। इसमें देर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह एक्शन आज ही दिख जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Khargone Violence: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) और बडवानी में रामनवमी के जुलूस (Ram Navami procession) पर पथराव हुआ था। इस घटना को लेकर शिवराज सरकार ने सख्ती कर दी है। सूबे के गृह मंत्री (Home Minister of Madhya Pradesh) डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने सोमवार को कहा कि जिस-जिस घर से पत्थर आए हैं, उन्हें पत्थर का ढेर बना दिया जाएगा। इसमें देर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह एक्शन आज ही दिख जाएगा।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 Phase 5: यूपी में पांचवें चरण की 14 सीटों पर मतदान खत्म, 55 प्रतिशत से ज्यादा हुई वोटिंग

 

पढ़ें :- Viral Video: गर्लफ्रेंड की शादी में जा पहुंचा ब्वॉयफ्रेड, स्टेज पर पहले दुल्हन के साथ खिंचाई फोटो और फिर दूल्हे को...

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में खरगोन में शांति है। पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। कर्फ्यू लगा हुआ है। लगातार दंगाइयों को चिह्नित किया जा रहा है। अब तक 77 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिस-जिस घर से पत्थर आए हैं, उस घर को पत्थर का ढेर बनाएंगे। इस मामले में सरकार पूरी तरह से सख्त है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बिगाड़ने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। हम न ही किसी को बिगाड़ने देंगे। खरगोन में रविवार शाम को रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुआ था। इस घटना में पुलिसकर्मी समेत 24 से ज्यादा लोग घायल हुए है। इसके बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी खरगोन में कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा बड़वानी के सेंधवा में जुलूस पर पथराव की घटना हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...