खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 (Khelo India University Games 2023) के आयोजन के दृष्टिगत बुधवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) , जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार (District Magistrate Surya Pal Gangwar) ने बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी (Babu Banarasi Das University) में खेल प्रतियोगिताओं की चल रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुये , वहां पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
लखनऊ। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 (Khelo India University Games 2023) के आयोजन के दृष्टिगत बुधवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) , जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार (District Magistrate Surya Pal Gangwar) ने बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी (Babu Banarasi Das University) में खेल प्रतियोगिताओं की चल रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुये , वहां पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में की गई तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए, अगर किसी प्रकार का संशय हो तो एक बार पुनः चेक करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, खानपान की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक बसों, फायर सेफ्टी आदि की गई व्यवस्थाएं का फीडबैक संबंधित अधिकारियों से लिया।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों ने अवगत कराया गया कि खेलो इंडिया से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां अच्छे से करा ली गई हैं। मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम का भी एक कैनोपी वेन्यू स्थान पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे साफ-सफाई ,मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर आदि किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है तत्काल समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि पानी की गुणवत्ता नियमित रूप से चेक करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लगे गाड़ियों की फिलिट की चेकिंग और साथ ही ड्राइवरों का लाइसेंस का वेरिफिकेशन करा लिया जाए। जो भी गाड़ियां कार्यक्रम के लिए लगी है उनकी कंडीशन अच्छी होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि बनाए गए चिकित्सा शिविर में पर्याप्त मात्रा में ORS के पैकेटों की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बताया की सभी कार्यक्रम स्थलों व ठहरने के स्थलों पर 24×7 शिफ्टवार डाक्टरों की तैनाती भी की गई है। नगर निगम को निर्देश दिए गए की सभी इवेंट एरिया/ठहरने के स्थलों पर आज रात्रि व कल सुबह फागिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सभी नोडल अधिकारी अपने अपने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर लें। यदि कोई कमी रह गई है तो तत्काल उसे पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आज शाम को बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में ओपनिंग सेरेमनी की फुल ड्रेस रिहर्सल कराई जाएगी।