HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kia Carens : किआ कैरेंस के डीजल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन की वापसी, जानिए किन खूबियों से होगी लैस

Kia Carens : किआ कैरेंस के डीजल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन की वापसी, जानिए किन खूबियों से होगी लैस

Kia Carens MPV: करीब एक साल पहले किआ मोटर्स इंडिया ने अपनी कैरेंस एमपीवी के डीजल वेरिएंट के मैनुअल गियरबॉक्स को iMT यूनिट से रिप्लेस कर दिया था, लेकिन कार वाले के मुताबिक अब, यह कोरियाई ऑटोमेकर कंपनी इस पॉपुलर MPV के प्रीमियम डीजल वेरिएंट के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को वापस ला रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kia Carens MPV: करीब एक साल पहले किआ मोटर्स इंडिया ने अपनी कैरेंस एमपीवी के डीजल वेरिएंट के मैनुअल गियरबॉक्स को iMT यूनिट से रिप्लेस कर दिया था, लेकिन कार वाले के मुताबिक अब, यह कोरियाई ऑटोमेकर कंपनी इस पॉपुलर MPV के प्रीमियम डीजल वेरिएंट के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को वापस ला रही है।

पढ़ें :- Volkswagen: वोक्सवैगन ने भारत में की समर कार केयर कैंप की घोषणा, क्विक सीजनल कार केयर गाइडलाइन भी जारी

कीमत और वेरिएंट्स

किआ कैरेंस फिलहाल में पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स के लिए क्रमशः 10.45 लाख रुपये और 12.65 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इसे सात मुख्य ट्रिम लेवल्स में खरीदा जा सकता है, जिसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी, लग्जरी (O), लग्जरी प्लस और एक्स लाइन शामिल है। सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर सात सीटें मिलती हैं, जबकि लग्जरी प्लस 6-सीटर ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है।

फीचर्स

फीचर की बात करें तो, कैरेंस के प्रीमियम वेरिएंट में इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और रियर-व्यू कैमरा नहीं है। हालांकि, इसमें सेमी-लेदरेट सीटें, 6 एयरबैग, स्टॉप लैंप के साथ रियर स्पॉइलर, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, मैनुअल एयर-कंडीशनिंग और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।

पढ़ें :- Bridgestone New Premium Tyre Launched : इस कंपनी ने लॉन्च किया नया टायर, जानें फीचर्स

इंजन

अब, डीजल वर्जन में प्रीमियम मैनुअल के विकल्प के शामिल होने के साथ, यह ऑयल बर्नर की तरह नया बेस या एंट्री-लेवल वेरिएंट बन जाएगा। मौजूदा, किआ कैरेंस तीन पावरट्रेन ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. इन इंजनों के साथ फिलहाल 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ऑप्शन शामिल हैं।

किससे होता है मुकाबला 

भारतीय बाजार में किआ कैरेंस का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा रुमियन से होता है। रुमियन, अर्टिगा का ही रिबैज मॉडल है, जिसमें एकमात्र 1.5L K15C पेट्रोल इंजन मिलता है,जो 5- स्पीड मैनुअल और एक एएमटी ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आती है. फिलहाल अर्टिगा सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

पढ़ें :- Hyundai Creta facelift : हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अप्रैल में बिकी इतनी यूनिट , सेल का नया रिकॉर्ड बनाया
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...