1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महाराष्ट्र जलगांव भीषण ट्रेन हादसे का जानें पूरा सच, कैसे चायवाले की एक अफवाह ने रेलवे ट्रैक पर बिछा दी लाशें?

महाराष्ट्र जलगांव भीषण ट्रेन हादसे का जानें पूरा सच, कैसे चायवाले की एक अफवाह ने रेलवे ट्रैक पर बिछा दी लाशें?

महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव जिले (Jalgaon District) में बुधवार, 22 जनवरी को लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन में आग की अफवाह फैली, चेन खींची गई और यात्री परेशान होकर अचानक ट्रेन से कूदने लगे। ऐसे में बगल के ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने कई मुसाफिरों को रौंद दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जलगांव। महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव जिले (Jalgaon District) में बुधवार, 22 जनवरी को लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन में आग की अफवाह फैली, चेन खींची गई और यात्री परेशान होकर अचानक ट्रेन से कूदने लगे। ऐसे में बगल के ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने कई मुसाफिरों को रौंद दिया। मिली जानकारी के अनुसार घटना में 13 लोगों की जान चली गई। इन 13 लोगों में 8 की पहचान हुई है। वहीं 3 का शरीर पूरी तरह कट गया है, जिनकी पहचान होना बाकी है। मृतकों में कुछ बॉडी के सर तो कुछ बॉडी के अन्य भाग न मिलने से पहचान में बाधाएं आ रही हैं।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

जलगांव जिले में हुई रेल दुर्घटना (Railway Accident) के संबंध में पाचोरा पुलिस स्टेशन (Pachora Police Station) में मामला दर्ज किया गया है। पाचोरा सिटी पुलिस स्टेशन में धारा 194 के तहत आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। यह पंजीकरण पाचोरा पुलिस स्टेशन (Pachora Police Station) के पुलिस उपनिरीक्षक की शिकायत पर किया गया है। अब इस मामले से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। हादसे के वक्त ट्रेन पर मौजूद एक यात्री ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह एक चाय वाले ने फैलाई थी। हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि एक चाय वाले ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उस चायवाले ने खुद ही चेन खींच दी। जब ट्रेन धीमी होने लगी तो यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे।

चश्मदीद ने आगे बताया कि कुछ लोग उस ट्रैक पर कूद गए, जहां से बंगलौर एक्सप्रेस (Bangalore Express) गुजर रही थी और वे कुचलकर मर गए। सैकड़ों लोग दूसरी तरफ कूद गए, जहां ट्रैक नहीं था। अगर वे इस तरफ कूदते तो और भी ज्यादा लोग मारे जाते।

डिप्टी सीएम अजित पवार ने दी प्रतिक्रिया?

इस दुर्घटना पर डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई? अफवाह किसने फैलाई? इस घटना की जानकारी देते हुए अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि ‘पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई की ओर आ रही थी, तभी पाचोरा के पास रसोई यान बोगी के चाय बेचने वाले ने आग लगने की अफवाह फैलाई। यह सुनकर ट्रेन में यात्रा कर रहे उदलकुमार और विजयकुमार ने डर के मारे चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

महाराष्ट्र पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार भी इस मामले में अहम बैठक ले रही है। रेलवे पुलिस के साथ-साथ अब महाराष्ट्र पुलिस भी इस रेल दुर्घटना की जांच करेगी। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 5,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में कैसे हुआ हादसा?

महाराष्ट्र के जलगांव जिले (Jalgaon District)  में बुधवार शाम एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब 12533 ​​लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस (12533 ​​Lucknow – Mumbai Pushpak Express) में सवार यात्री आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस (Karnataka Express) की चपेट में आ गए। सेंट्रल सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety) दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे।

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...