भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) काफी दिनों से टीम का हिस्सा नहीं है। वो अपनी फिटनेस को लेकर जूझते दिखे हैं। इस बीच बीसीसीआई ने बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी दिनों से टीम का हिस्सा नहीं है। वो अपनी फिटनेस को लेकर जूझते दिखे हैं। इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने शनिवार (15 अप्रैल) को बताया कि बुमराह (Jasprit Bumrah) वापसी की तैयारी शुरू कर दी है।
बुमराह पीठ के निचले हिस्से की सफलतापूर्वक सर्जरी के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि, जसप्रीत बुमराह काफी दिनों से अनफिट चल रहे हैं, जिसके कारण वो टी20 विश्व कप, एशिया कप समेत अन्य मैच में नहीं दिखेंगे।
वह आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि बुमराह ने अपनी पीठ के निचले हिस्से में न्यूजीलैंड में सर्जरी करवाई है जो सफल रही। उन्हें अब दर्द से की शिकायत नहीं है।
अय्यर भी करायेंगे सर्जरी
बता दें कि, श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) की भी अगले सप्ताह सर्जरी होनी है। वह दो सप्ताह तक सर्जन की देखरेख में रहेंगे और उसके बाद रिहैबिलिटेश के लिए एनसीए लौट आएंगे।