बॉलीवुड और टॉलीवुड के साथ ही साथ अब भोजपुरी सिनेमा की डिमांड भी बढ़ रही है। भोजपुरी में कई ऐसे सुपेरस्टर हैं जिनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा है। मनोज तिवारी ,निरहुआ ,खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह और रवि किशन तो बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं। अब ऐसे में आज हम बात करेंगे की भोजपुरी के सुपरस्टार्स में किसकी नेट वर्थ सबसे ज्यादा है।
Bhojpuri Cinema : बॉलीवुड और टॉलीवुड के साथ ही साथ अब भोजपुरी सिनेमा की डिमांड भी बढ़ रही है। भोजपुरी में कई ऐसे सुपेरस्टर हैं जिनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा है। मनोज तिवारी ,निरहुआ ,खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह और रवि किशन तो बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं। अब ऐसे में आज हम बात करेंगे की भोजपुरी के सुपरस्टार्स में किसकी नेट वर्थ सबसे ज्यादा है।
पवन सिंह हैं भोजपुरी के सबसे अमीर स्टार
भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपने खूबसूरत गानो से लोग के दिलों पर राज़ करते हैं। इसके साथ फिल्मों में भी पावन सिंह का दबदबा देखने को मिलता है। अभी स्त्री 2 में ‘काटी रात मैंने खेतो में तू आई नहीं’ गाना गाकर धमाल मचा दिया था. इसी के साथ पवन सिंह भोजपुरी के सबसे अमीर सितारे हैं। पवन सिंह अपने फिल्म की फीस 40 से 50 लाख चार्ज करते हैं और गाने 1 से 2 लाख तक फीस लेते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- नरेगा पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन पर विधेयक करेगी पेश
रवि हैं दूसरे नंबर पर
अभिनेता रवि किशन अपनी पहचान बॉलीवुड से टॉलीवुड तक बना चुके हैं। हाल ही में रवि अमीर खान प्रॉडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में नज़र आए थे। इसके लिए उन्हे आईफा अवार्ड भी मिला था। अब ये अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नज़र आने वाले हैं। रवि किशन की नेटवर्थ 36 करोड़ रुपये है. रवि किशन मुंबई से लेकर गोरखपुर में 11 घरों के मालिक हैं
पढ़ें :- Ram Vilas Vedanti Passes Away : राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, संसद से लेकर सड़क तक आवाज की बुलंद
View this post on Instagram
मनोज तिवारी की कितनी नेटवर्थ है
एक्टर सिंगर और पॉलिटिशिय इसमें तीसरे नंबर पर हैं। रिंकिया के पापा गाने से फ़ेमस हुए मानोज सलमान खान के बिगबॉस के हिस्सा रह चुके हैं। उनकी नेटवर्थ तकरीबन 30 करोड़ रुपये के बीच है. वे एक फिल्म के लिए 50 से 55 लाख फीस वसूलते है।
पढ़ें :- Box Office Collection Day 10 : 'धुरंधर' की संडे की सुनामी में ध्वस्त हुए 'जवान', 'पठान', 'RRR' और 'एनिमल' के रिकॉर्ड
View this post on Instagram
किस नंबर पर हैं खेसारी
भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का फिल्म इंडस्ट्री में डंका बजता है। फैन उनके गाने और फिल्म का इंतज़ार करते हैं। खेसारी भी बिग बॉस 13 में नजर आए थे. वहीं एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो ये 18 से 20 करोड़ है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में खेसारी चौथे नंबर पर हैं।
पढ़ें :- विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की कर रहा है बात: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू
View this post on Instagram
निरहुआ की कितनी संपत्ति है
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में हीं. अब निरहुआ भी राजनीति में उतर चुके हैं. वहीं सुपरस्टार की नेटवर्थ की बात करें तो ये 10 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है.
View this post on Instagram