जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मंजगाम वन क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के डी एच पोरा के रहमकान मंजगाम वन क्षेत्र में आतंकी गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान कर ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया।
कुलगाम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मंजगाम वन क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के डी एच पोरा के रहमकान मंजगाम वन क्षेत्र में आतंकी गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान कर ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान वहां से कुछ हथियार बरामद किए गए हैं और इलाके की तलाशी अभी भी जारी है। यह ऑपरेशन सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा शुरू किया गया था।
बता दें कि इससे पहले 20 अप्रैल को पुलवामा जिले के त्राल के कमला वन क्षेत्र में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ था । इस ऑपरेशन को सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने अंजाम दिया है। ठिकाने से आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने की भी सूचना है। सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के त्राल क्षेत्र में आतंकी गतिविधि की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान आतंकी ठिकाना मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।