HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से निकलकर गांव में घुसे नामीबियाई चीते ‘ओवान’ का रेस्क्यू, पार्क में वापस छोड़ा गया

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से निकलकर गांव में घुसे नामीबियाई चीते ‘ओवान’ का रेस्क्यू, पार्क में वापस छोड़ा गया

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से निकलकर गांव में घुसे नामीबिया के नर चीते ‘ओवान’ का rescue कर लिया गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से निकलकर गांव में घुसे नामीबिया के नर चीते ‘ओवान’(Namibian male cheetah ‘Ovan’)  का rescue कर लिया गया है। उसे पकड़कर गुरुवार को वापस Kuno National Park में छोड़ दिया गया। बता दें कि ‘ओवान’ चीता पांच दिन पहले नेशनल पार्क से निकलकर आबादी वाले इलाके में घुस गया था। वन विभाग की टीम ने उसे शिवपुरी जिले के जंगल से रेस्क्यू किया है।

पढ़ें :- UP by-election : यूपी पुलिस पर आग बबूला सपा सांसद लालजी वर्मा, वापस की सुरक्षा, बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा रहा है मतदाताओं को

ओवान उन चार नामीबियाई चीतों में से एक है जिसे मादा चीता आशा के साथ कूनो नेशनल पार्क में जंगल में छोड़ा गया था। बाद में, दो और नर चीतों एल्टन और फ्रेडी का भी रेस्क्यू कर उन्हें नेशनल पार्क में छोड़ा गया है। यह उन 8 चीतों में से एक है जिन्हें पिछले साल सितंबर में नामीबिया से लाया गया था।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। 1952 में चीता को भारत से विलुप्त घोषित कर दिया गया था, लेकिन 8 चीता (5 मादा और 3 नर) अफ्रीका के नामीबिया से ‘प्रोजेक्ट चीता’ के हिस्से के रूप में लाए गए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...