1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri Case: आरोपी आशीष मिश्रा की आज कोर्ट में हो सकती है पेशी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

Lakhimpur Kheri Case: आरोपी आशीष मिश्रा की आज कोर्ट में हो सकती है पेशी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गिरफ्तार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे अशीष मिश्रा (ashish mishra) पर शिकंजा कसता जा रहा है। बताया जा रहा है कि आज आशीष (ashish mishra) को सीएजेएम कोर्ट में पेश किया जा सकता है। वहीं, इसको लेकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गिरफ्तार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे अशीष मिश्रा (ashish mishra) पर शिकंजा कसता जा रहा है। बताया जा रहा है कि आज आशीष (ashish mishra) को सीएजेएम कोर्ट में पेश किया जा सकता है। वहीं, इसको लेकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है।

पढ़ें :- हादसा:ईट भठ्ठे की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल:सभी आए थे झांरखंड से,Video

बता दें कि, शनिवार को एसआईटी ने आशीष (ashish mishra) से घंटो पूछताछ की थी लेकिन पुलिस के सवालों का आशीष (ashish mishra) जवाब नहीं दे सके। शनिवार देर रात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताया जा रहा है कि पुलिस का प्रयास है कि आशीष (ashish mishra) को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाए।

पुलिस चाहती है कि पूछताछ के जरिए मामले की सच्चाई सामने आ सके। उधर, किसानों का दावा है कि घटना के समय आशीष (ashish mishra) भी गाड़ी में मौजूद था। हालांकि, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और उनके बेटे ने ये दावा किया था कि वो घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे।

बताया जा रहा है कि, आज आशीष को कचहरी में पेशी को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है। शहर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसमें भी कचहरी तथा आसपास क्षेत्र में पीएसी व आरएएफ के जवान भी लगाए गए हैं।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...