HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Violence: गृह राज्य मंत्री के बेटे को जमानत मिलने पर अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में कसा तंज

Lakhimpur Violence: गृह राज्य मंत्री के बेटे को जमानत मिलने पर अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में कसा तंज

आज यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर हो रहे चुनाव के दिन ही लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत हो गई है। विपक्षी पार्टियां जूनियर टेनी को जमानत मिलने पर सरकार पर हमलावर गई हैं। आशीष को जमानत मिलने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में सरकार पर हमला बोला है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

लखनऊ। आज यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर हो रहे चुनाव के दिन ही लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत हो गई है। विपक्षी पार्टियां जूनियर टेनी को जमानत मिलने पर सरकार पर हमलावर गई हैं। आशीष को जमानत मिलने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में सरकार पर हमला बोला है।

पढ़ें :- Jaunpur Breaking : दबंगों ने पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर की हत्या,पुलिस जांच में जुटी

अखिलेश ने ट्वीट करके लिखा ‘खबरदार रहना जुल्मी हूकूमत की सियासत से, उनके पाले पोसे बाहर आ रहे हिरासत से’। इतना ही नहीं सपा के साथ गठबंधन कर के चुनाव लड़ रहे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी सरकार पर निशाना साधा है। जयंत ने ट्वीटर पर लिखा कि चार किसानों को गाड़ी से रौंद देने वाले को चार महीने में जमानत मिल गई। बता दें कि लखीमपुर हिंसा केस में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा को जमानत दी है।

पढ़ें :- सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी , 87.98 फीसदी स्टूडेंट पास

इस मामले पर सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। कोर्ट ने अब फैसला सुनाते हुए जमानत दे दी है। उम्मीद है कि आशीष मिश्रा कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं। चार्जशीट में SIT ने बताया था मुख्य आरोपी लखीमपुर हिंसा केस में उत्तर प्रदेश SIT ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल की थी। 5000 पन्ने की चार्जशीट में एसआईटी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया था। इतना ही नहीं एसआईटी के मुताबिक, आशीष घटनास्थल पर ही मौजूद था।

पढ़ें :- पीएम मोदी ने सिख पगड़ी पहनकर पटना साहिब में टेका माथा; गुरुद्वारे में लोगों को परोसा लंगर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...