HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लालू यादव ने केंद्र को बनाया निशाना, कहा- मरने के बाद लकड़ी दो गज कफ़न और जमीन भी नसीब नहीं

लालू यादव ने केंद्र को बनाया निशाना, कहा- मरने के बाद लकड़ी दो गज कफ़न और जमीन भी नसीब नहीं

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अलग-अलग अखबारों की कटिंग को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि 'जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और ईलाज नहीं दिया। मरने के बाद लकड़ी, दो गज कफ़न और जमीन भी नसीब नहीं हुआ। दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया। कुत्ते लाशों को नोच रहे हैं। हिंदुओं को दफनाया जा रहा है। कहांं ले जा रहे हैं देश और इंसानियत को?'।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

पटना: बिहार के बक्सर जिले के अंतर्गत आने वाले चौसा गांव में गंगा नदी में मिल रहे शवों और उनको दफनाने के मुद्दें को लेकर अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए हिंदुत्व के मुद्दे को भी हवा देने की कोशिश की है।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी: बलिदानी महिलाओं की 5वीं पीढ़ी, नेहरू-गांधी परिवार की महिलाओं ने भी खूब किया संघर्ष

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अलग-अलग अखबारों की कटिंग को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि ‘जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और ईलाज नहीं दिया। मरने के बाद लकड़ी, दो गज कफ़न और जमीन भी नसीब नहीं हुआ। दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया। कुत्ते लाशों को नोच रहे हैं। हिंदुओं को दफनाया जा रहा है। कहांं ले जा रहे हैं देश और इंसानियत को?’।

इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘कोरोना और बिहार सरकार में कुछ समानताएँ है, दोनों जन जीवन के लिए ख़तरनाक हैं और दोनों अदृश्य (नज़र नहीं आते) है।’ बता दें कि बिहार के बक्सर जिले में गंगा किनारे शव मिलने पर नीतीश सरकार को पटना उच्च न्यायालय ने फटकार लगाई है। उच्च न्यायालय ने गंगा नदीं में पाए गए शवों के मामले पर नीतीश सरकार से गुरुवार तक जवाब तलब किया है। बता दें कि पटना उच्च न्यायालय में राज्य में कोरोना महामारी के मामले पर सुनवाई लगातार जारी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...