HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. लैंड करा दे पार्ट 2 VIDEO: पैराग्लाइडिंग करते टाइम लड़की ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी

लैंड करा दे पार्ट 2 VIDEO: पैराग्लाइडिंग करते टाइम लड़की ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी

इस वीडियो में एक महिला है, जो पैराग्लाइडिंग करते वक्त कहने लगी - "ओह भैय्या 1000 ज्यादा लेलो लेकिन मेरे को नीचे उतार दो प्लीज।"

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की लैंड करा दे वाली वीडियो को कौन भूल सकता है? कुछ साल पहले यह वीडियो खूब वायरल हुई थी। इस वीडियो में शख्स पैराग्लाइडिंग करने के लिए काफी उत्सुक था। वहीं जैसे ही वह असमान में पैराग्लाइडिंग के लिए उड़ा, वैसे ही उसके चारो खाने चित्त पड़ गए। शख्स अपने पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षक से कहने लगा – “भाई 500 ज्यादा ले ले लेकिन लैंड करा दे।”

पढ़ें :- Viral video: Christmas पर हजरतगंज के कैथड्रल चर्च के पास हरे कृष्णा..कृष्णा कृष्णा हरे हरे के भजन के साथ सेलिब्रेशन

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी। अब ऐसी ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक महिला है, जो पैराग्लाइडिंग करते वक्त कहने लगी – “ओह भैय्या 1000 ज्यादा लेलो लेकिन मेरे को नीचे उतार दो प्लीज।”

लड़की बहुत खुशी-खुशी पैराग्लाइडिंग करने के लिए तैयार होती है। वहीं जैसे ही वह अपने इंस्ट्रक्टर के साथ हवा में जाती है। उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। वह उससे कहने लगती है – “मेरे को जल्दी नीचे उतार दो प्लीज भैया, मैं तुमसे रिक्वेस्ट करती हूं मुझे नीचे उतार दो।”


वीडियो में इंस्ट्रक्टर हसता हुआ कहता है – “आपको कुछ नहीं होगा मैडम। आप चिंता मत कीजिए। आप लंबी-लंंबी सास लीजिए।” इसके बाद लड़की फिर से कहती है – “ओह मम्मी, भैय्या जल्दी उतार दो चाहे तो 1000 हजार रुपये जादा ले लेना।” वीडियो में लड़की का हावभाव देखकर आपको मजा आ जाएगा। इस वीडियो को इन्क्रेडिबल हिमालया नामक चैनल ने शेयर किया। शेयर करते हुए उसने लिखा – “खजियार से एक और जबरदस्त पैराग्लाइडिंग वीडियो। लगता है यह लड़की लैंड करा दे वाले लड़के की दीदी है।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...