पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का दिलचस्प किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि दो महिलाएं उन्हें ताने मारती थी और उनके तानों ने उन्हें स्टार बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
रावलपिंडी। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (shoyeb Akhtr) ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का दिलचस्प किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि दो महिलाएं उन्हें ताने मारती थी और उनके तानों ने उन्हें स्टार बनने के लिए प्रोत्साहित किया। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं(women) को विशेष रूप से जिक्र किया।
उन्होंने बताया कि दोनों एक कोने में खड़े होकर उन्हें लगातार ताना मारती थी और कहते थी कि उनमें स्टार बनने की क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा,’जब मैं प्रैक्टिस(practice) के लिए जाता था तो मेरे मुहल्ले की दो महिलाएं मुझे लगातार ताना मारती थीं। वे अक्सर मुझसे पूछती थी कि मैं कहाँ जा रहा हूँ। मैं जवाब देता था कि मैं स्टार बनने जा रहा था। मुझे कम ही पता था कि ये दो खाला (चाची) वास्तव में मुझे स्टार(Star) बनने में मदद कर रही थीं।
वे रोज मेरा अपमान करती और ताना मारती थीं। वे मुझसे कहती थीं, ‘तेरा कुछ नहीं होना’ (आप स्टार नहीं बनने जा रहे हैं)। और मैं जवाब देता था, कृपया थोड़ा इंतजार करें, मैं देश की अगली बड़ी चीज हूं।’ शोएब अख्तर की गिनती दुनिया (World)के तेज गेंदबाजों में होती है, उन्होंने अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशान किया। क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने के बाद भी वो लोकप्रिय हैं।