1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Lebanon Crisis : लेबनान संघर्ष को लेकर ब्रिटेन हुआ सतर्क, अपने नागरिकों को वापस बुलाने के लिए विमान भेजने का किया ऐलान

Lebanon Crisis : लेबनान संघर्ष को लेकर ब्रिटेन हुआ सतर्क, अपने नागरिकों को वापस बुलाने के लिए विमान भेजने का किया ऐलान

इजरायल और लेबनान चल रहे युद्ध को लेकर ब्रिटिश सरकार सतर्क हो गई है। ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को लेबनान में फंसे अपने नागरिकों को वापस बुलाने के लिए विशेष विमान वहां भेजने की घोषणा की है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Lebanon Crisis : इजरायल और लेबनान चल रहे युद्ध को लेकर ब्रिटिश सरकार सतर्क हो गई है। ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को लेबनान में फंसे अपने नागरिकों को वापस बुलाने के लिए विशेष विमान वहां भेजने की घोषणा की है। लेबनान में इजराइल के साथ संघर्ष के चलते बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के आलोक में ब्रिटेन ने यह फैसला किया।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

खबरों के अनुसार,विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि जब तक सुरक्षा स्थिति अनुमति देती है, तब तक अतिरिक्त उड़ानें जारी रहेंगी। इस बीच, एफसीडीओ ने कहा कि यह ब्रिटिश नागरिकों के लिए वाणिज्यिक उड़ानों की क्षमता बढ़ाने के लिए भागीदारों के साथ भी काम कर रहा है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा, हाल की घटनाओं ने लेबनान में स्थिति की अस्थिरता को प्रदर्शित किया है।

उन्होंने कहा, ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता बनी हुई है। इसलिए हम उन लोगों की मदद करने के लिए अतिरिक्त विशेष उड़ानों की घोषणा कर रहे हैं जो वहां से निकलना चाहते हैं। मैं लेबनान में अब भी मौजूद सभी ब्रिटिश नागरिकों से एफसीडीओ के साथ पंजीकरण कराने और तुरंत देश छोड़ने का आग्रह करता हूं।

पढ़ें :- सूडान में पैरामिलिट्री RSF ने किंडरगार्टन पर किया बड़ा ड्रोन हमला, 43 बच्चों समेत 79 नागरिकों की मौत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...