1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद में आतंक मचाने वाला तेंदुआ पकड़ा गया, बीस से अधिक लोगो पर किया था हमला

फर्रुखाबाद में आतंक मचाने वाला तेंदुआ पकड़ा गया, बीस से अधिक लोगो पर किया था हमला

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में अपने आतंक से लोगो में दहशत मचाने वाले तेंदुए को पकड़ लिया है। तेदुंए ने बीस लोगो को बुरी तरह घायल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को तेंदुआ को ग्रामीणों ने जसमई गांव के खेतों में देखा था।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में अपने आतंक से लोगो में दहशत मचाने वाले तेंदुए को पकड़ लिया है। तेदुंए ने बीस लोगो को बुरी तरह घायल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को तेंदुआ को ग्रामीणों ने जसमई गांव के खेतों में देखा था।

पढ़ें :- सारथी एसोसिएशन ने लखनऊ में आयोजित किया भव्य सांस्कृतिक समारोह,सूफी संगीत, लोकनृत्य और कॉमेडी की प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल

इसके बाद पौने नौ बजे स्कूल जा रहे दो छात्रों पर हमला कर दिया। इसके अलावा अन्य लोगो को पर भी तेदुएं ने हमला किया था। जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह जसमई गांव में तेदुंआ दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं स्कूल जा रहे दो छात्रों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया।

हालंकि थोड़ी देर बाद तेंगुआ फिर ग्रामीणों पर टूट पड़ा। किसी तरह भागकर लोगो ने जान बचाई। वन विभाग की टीम पुलिस बल और एसडीएम भी पहुंचे। कानपुर से चिड़ियाघर से पहुंची टीम ने घेराबंदी कर तेदुएं को ट्रैकुलाइज करके दबोच लिया।

पढ़ें :- जब अच्छी सरकारें आती हैं, तो वे अच्छी सोच के साथ लोगों को सुविधाओं से करती हैं संपन्न: सीएम योगी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...