चलिए आपको बताते है कुछ मजेदार बातें जो साबित करती है बीवी से बेहतर क्यों है बीयर!
पढ़ें :- ये चार चीजें आज कर दें बंद, हमेशा स्वस्थ्य और जवान रहेंगे : डॉक्टर डॉ. नरेश त्रेहान
- बीयर का मज़ा महीने के किसी भी दिन लिया जा सकता है, या चाहे तो महीने भर रोज़ बीयर के साथ वक्त गुज़ार सकते है, पर बीवी के साथ नहीं.
- बीयर कभी झगडा नहीं करती , और बीवी तो मौका ढूंढती है . बीवी से झगडे के बाद बीयर ही सहारा होती है.
- एक बीयर दूसरी बीयर की तारीफ करने पर गर्म नहीं होती पर बीवी के सामने किसी दूसरी औरत की तारीफ करके देखो , गुस्से से उबल पड़ती है.
- एक बार में आप एक से ज्यादा बीयर भी पी सकते है और कोई आपको नहीं टोकता पर एक से ज्यादा बीवी….
- बीयर के साथ घर पर भी खाना एन्जॉय किया जा सकता है और बाहर भी, पर बीवी के साथ बाहर खाना मतलब… लम्बा खर्चा
- बीयर को कभी सरदर्द नहीं होता पर बीवी तो कभी कभी खुद एक सर दर्द बन जाती है
- 200-500 रुपये में ही बीयर आपको पूरी तरह खुश कर देती है और बीवी के मामले में आपको पैसा खर्च करना पडता है, बीवी को खुश करनके लिए
- सुबह शाम, दिन रात, घर या बाहर बीयर हमेशा एक जैसी ही दिखती है पर बीवी घर पर कुछ और बाहर कुछ और दिखती है
- खुद की बीयर और दुसरे की बीयर दोनों में कोई फर्क नहीं होता पर दुसरे की बीवी क्वीन और ख़ुद की बीवी बैंडिट क्वीन लगती है
- बीयर के साथ फूटबाल और क्रिकेट का मज़ा दुगुना कर देती है पर बीवी के साथ क्रिकेट और फूटबाल एन्जॉय करना तो दूर चैन से देखना भी मुश्किल हो जाता है.