HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अग्निकांड के बाद सील किया गया लेवाना सुइट्स होटल, LDA के वीसी पर भी उठे सवाल

अग्निकांड के बाद सील किया गया लेवाना सुइट्स होटल, LDA के वीसी पर भी उठे सवाल

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में स्थिति लेवाना सुइट्स होटल (Levana Suites Hotel) में भीषण अग्निकांड के बाद कार्रवाई जारी है। बुधवार दोपहर पुलिस-प्रशासन के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने होटल लेवाना सुइट्स (Levana Suites ) को सील कर दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में स्थिति लेवाना सुइट्स होटल (Levana Suites Hotel) में भीषण अग्निकांड के बाद कार्रवाई जारी है। बुधवार दोपहर पुलिस-प्रशासन के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने होटल लेवाना सुइट्स (Levana Suites ) को सील कर दिया। ये कार्रवाई प्राधिकरण के प्रवर्तन अधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में की गई है।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

अधिकारियों ने बताया की अग्निकांड की जब तक पूरे तरीके से जांच नहीं हो जाएगी तब तक यह होटल सील रहेगा। वहीं, अग्निकांड के सभी पीड़ितों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अग्निकांड के बाद 16 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इनमें से ज्यादातर को सोमवार देर शाम तक छुट्टी दे दी गई थी। बचे हुए लोगों को भी मंगलवार को छुट्टी दे दी गई।

इंजीनियरों के अलावा क्या दूसरे विभागों के अधिकारी-कर्मचारी दोषी नहीं?
लेवाना सुइट्स होटल (Levana Suites Hotel)  में आग के बाद अधिकारियों में ही मतभेद सामने आने लगे हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी ने साल 2017 से लेकर 2022 के बीच होटल के जोन में तैनात इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए थे। उनके इस आदेश पर शासन की ओर से सवाल किया गया है. वीसी से पूछा गया है कि इंजीनियरों के अलावा क्या दूसरे विभागों के अधिकारी-कर्मचारी दोषी नहीं हैं?

22 इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश
लेवाना सुइट्स होटल (Levana Suites Hotel)  में अग्निकांड के बाद एलीडीए के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने साल 2017 से लेवना सुइट्स होटल के जोन में तैनात रहे 22 इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई आदेश दिए थे। अब उनके इस आदेश पर संयुक्त सचिव लाल धीरेंद्र राव ने एलडीए वीसी को पत्र लिखा है। पत्र में अन्य विभागों के दोषी अफसर और कर्मचारियों  की भूमिका पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है।

 

पढ़ें :- UP News : कन्नौज और कानपुर में 10 मई को राहुल गांधी-अखिलेश यादव करेंगे संयुक्त जनसभा

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...