भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 9394 पदों पर आवेदन आमंत्रित करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। एलआईसी एडीओ (अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर) के पद के लिए 9000 से अधिक रिक्तियां भरी जाएंगी।
LIC Jobs 2023 : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 9394 पदों पर आवेदन आमंत्रित करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। एलआईसी एडीओ (अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर) के पद के लिए 9000 से अधिक रिक्तियां भरी जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने का अंतिम दिन 10 फरवरी, 2023 है।
इस नौकरी में कितना पैसा मिलेगा
चयनित उम्मीदवारों को 51,500 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। सेलेक्शन के बाद एक साल का प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा।
बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कई जोन में बंटा हुआ है। ऐसे में आवेदन से पहले भारत के किस जोन में कितनी वैकेंसी है, ये जानना भी जरूरी है। एक नजर LIC के जोन और वहां खाली पदों पर-
LIC में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता डिटेल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। इंडिया डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। परीक्षा के आधार पर प्री-रिक्रूटमेंट मेडिकल परीक्षा होगी। इसमें कामयाबी के बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। तीन चरणों के बाद 9000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए जॉब या ज्वाइनिंग लेटर जारी किया जाएगा।
LIC में नौकरी का आवेदन करते समय कितना पैसा लगेगा ? इस सवाल का जवाब जानना भी जरूरी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन शुल्क अलग-अलग वर्गों के आधार पर तय किया गया है। एक नजर
जनरल कैटेगरी यानी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर वाले उम्मीदवारों के लिए ₹ 750/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ₹ 100/- है।
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड (RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), क्रेडिट कार्ड, गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और दूसरे UPI माध्यमों के अलावा इंटरनेट बैंकिंग, IMPS और कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है।
चयनित उम्मीदवारों को एलआईसी की तरफ से तय अवधि में सैद्धांतिक और फील्ड सेल्स ट्रेनिंग भी लेनी होगी। अप्रेंटिसशिप की अवधि प्रशिक्षण शुरू होने की तारीख से शुरू होगी। चुने जाने के बाद उम्मीदवार एक साल के प्रोबेशन पर रहेंगे, हालांकि, ये अवधि दो वर्ष तक बढ़ाई भी जा सकती है। इसके अलावा किसी भी जरूरी सूचना के लिए LIC ADO Recruitment 2023 पर क्लिक करें। विस्तृत नोटिफिकेशन लिंक पर विजिट कर तमाम सवालों के जवाब जान सकते हैं।