लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडेय (Lieutenant General Manoj Pandey ) के नया सेना प्रमुख (New Army Chief) नियुक्त किया गया है। वे मौजूदा सेना प्रमुख (Army Chief) , जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) का स्थान लेंगे। जो इसी माह 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं।
नई दिल्ली । लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडेय (Lieutenant General Manoj Pandey ) के नया सेना प्रमुख (New Army Chief) नियुक्त किया गया है। वे मौजूदा सेना प्रमुख (Army Chief) , जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) का स्थान लेंगे। जो इसी माह 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नेशनल डिफेंस अकादमी के पूर्व छात्र हैं। उन्हें दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स (The Bombay Sappers) में कमीशन मिला था। अपने विशिष्ट करियर में, उन्होंने सभी प्रकार के इलाकों में पारंपरिक और साथ ही आतंकवाद विरोधी अभियानों में कई प्रतिष्ठित कमांड और स्टाफ संबंधी दायित्वों का निर्वहन किया है।
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडेय ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के साथ संवेदनशील पल्लववाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम (Operation PARAKRAM) के दौरान 117 इंजीनियर रेजीमेंट की कमान संभाली थी। पश्चिमी सेक्टर में एक इंजीनियर ब्रिगेड, एलओसी (LOC)के साथ एक पैदल सेना ब्रिगेड और पश्चिमी लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाके में एक पहाड़ी डिवीजन और पूर्वोत्तर में एक कोर की कमान संभाली। वह संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के कई मिशनों में भी योगदान दे चुके हैं। वह जून 2020 से मई 2021 तक अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ भी रहे।