बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पीएम मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल है।
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पीएम मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं।
वाराणसी से तीसरी बार पीएम मोदी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। अरुणाचल वेस्ट से किरण रिजिजू लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। अरुणाचल ईस्ट से तापिर गाव चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे।
पहली लिस्ट में 28 महिलाओं का नाम
बीजेपी की पहली लिस्ट में 28 महिलाओं को टिकट दिया गया है। वहीं 47 युवा उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। बीजेपी ने 27 एससी और 18 एसटी उम्मीदवारों को टिकट दिया है।