लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। बिहार की राजनीति का तापमान भी बढ़ा हुआ है। राजद नेता तेजस्वी यादव की तरफ से ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इसके साथ ही वो मोदी सरकार पर हमलावार भी हैं। साथ ही बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर सरकार से सवाल भी कर रहे हैं।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। बिहार की राजनीति का तापमान भी बढ़ा हुआ है। राजद नेता तेजस्वी यादव की तरफ से ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इसके साथ ही वो मोदी सरकार पर हमलावार भी हैं। साथ ही बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर सरकार से सवाल भी कर रहे हैं।
इन सबके बीच उन्होंने कहा कि, डॉ. बीआर अंबेडकर का संविधान देश का सबसे पवित्र किताब है और उस पवित्र किताब को खत्म करने के लिए बीजेपी के सभी लोग खुलेआम बोल रहे हैं कि जब पीएम मोदी को प्रचंड बहुमत मिलेगा तो संविधान को खत्म किया जाएगा। इस पर पीएम मोदी क्यों नहीं बोल रहे हैं? क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे हैं? पीएम मोदी नौकरी और गरीबी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? आप 10 साल पीएम रहें तो आपने क्या किया ये बताए?