पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में खेला करने के बाद ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयीं हैं। शहीदी दिवस के मौके पर उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ताल ठोंक दिया है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में खेला करने के बाद ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयीं हैं। शहीदी दिवस के मौके पर उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ताल ठोंक दिया है।
उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र से मोदी सरकार को हटा नहीं दिया जाता है तब तक हर राज्य में खेला होगा। बता दें कि, बंगाल जीतने के बाद ममता बनर्जी ने 16 अगस्त को ‘खेला दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है।
इस मौके पर गरीब बच्चों को फुटबॉट बांटने की ममता सरकार की तरफ से घोषाणा की गयी है। दरअसल, चुनाव के दौराना ममता का ‘खेला होबे’ नारा हिट हुआ था। वहीं, बुधवार को उन्होंने कहा कि भाजपा हमारी स्वतंत्रता को खतरे में डाल दिया है।
वे (मोदी सरकार) अपने मंत्रियों पर ही विश्वास नहीं करते हैं और एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भी फोन की टैपिंग की जा रही है।