HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. भगवान श्री हरि को है प्रिय है आषाढ़ मास, विनायक चतुर्दशी के साथ् जानें इस माह के प्रमुख व्रत त्योहार

भगवान श्री हरि को है प्रिय है आषाढ़ मास, विनायक चतुर्दशी के साथ् जानें इस माह के प्रमुख व्रत त्योहार

जीवन में सौभग्य को बनाए रखने के लिए भक्त गण भगवान श्री हरि की पूजा अराधना करते हैं।हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष में पूरा एक मास ही श्री हरि का मास माना जाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: जीवन में सौभग्य को बनाए रखने के लिए भक्त गण भगवान श्री हरि की पूजा अराधना करते हैं।हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष में पूरा एक मास ही श्री हरि का मास माना जाता है। पंचांग के अनुसार, वर्ष का चौथा महीना आषाढ़ मास कहलाता है जो कि अध्किांश बार जून और जुलाई के बीच में पड़ता है। इस बार आषाढ़ मास 25 जून 2021 से आरंभ होने जा रहा है। इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करने और दान पुण्य का कार्य करने का विशेष महत्व होता है।
आषाढ़ मास में  शीतलाष्टमी, योगिनी एकादशी, मासिक शिवरात्रि, गुप्त नवरात्रि, विनायक चतुर्थी, ईद उल अजहा, हरि‍शयनी एकादशी जैसे कई मुख्य व्रत और त्योहार पड़ते हैं।

पढ़ें :- 09 जनवरी 2025 का राशिफलः नई योजनाओं पर काम शुरू करने का है सही समय...जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे?

आइये जानते हैं इस माह के प्रमुख व्रत और त्योहारों के बारे में—

27 जून 2021: – गणेश चतुर्थी व्रत
28 जून 2021: – पंचक काल प्रारंभ
02 जुलाई 2021: – शीतलाष्टमी
03 जून 2021: – पंचक का समापन
05 जुलाई 2021: – योगिनी एकादशी व्रत
07 जुलाई 2021: – प्रदोष व्रत
08 जुलाई 2021: – मासिक शिवरात्रि
09 जुलाई 2021: – अमावस्या तिथि
11 जुलाई 2021: – गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
12 जुलाई 2021: – श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा प्रारंभ
13 जुलाई 2021: – विनायक चतुर्दशी व्रत
16 जुलाई 2021: – कर्क संक्रांती
18 जुलाई 2021: – गुप्त नवरात्रि पारण
19 जुलाई 2021: – आशा दशमी का व्रत रहेगा
20 जुलाई 2021: – ईद उल अजहा
20 जुलाई 2021: – हरिशयनी एकादशी
21 जुलाई 2021: – प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी
22 जुलाई 2021: – विजया पार्वती व्रत
24 जुलाई 2021: – पूर्णिमा व्रत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...