1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Love Jihad : सरताज ने सोनू बनकर किया युवती का किया शारीरिक शोषण, अब बोला-ॐ’ का टैटू हटवाकर करो धर्म परिवर्तन, तभी करूंगा निकाह

Love Jihad : सरताज ने सोनू बनकर किया युवती का किया शारीरिक शोषण, अब बोला-ॐ’ का टैटू हटवाकर करो धर्म परिवर्तन, तभी करूंगा निकाह

यूपी के कानपुर जिले से लव जिहाद (Love Jihad) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि सरताज नाम के मुस्लिम युवक ने ‘सोनू’ बनकर ब्राह्मण युवती से पहले दोस्ती की। फिर धीरे-धीरे उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी करने का वादा करके कई बार ​शारीरिक शोषण किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। यूपी के कानपुर जिले से लव जिहाद (Love Jihad) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि सरताज नाम के मुस्लिम युवक ने ‘सोनू’ बनकर ब्राह्मण युवती से पहले दोस्ती की। फिर धीरे-धीरे उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी करने का वादा करके कई बार ​शारीरिक शोषण किया।

पढ़ें :- अमेरिका ने दिया पाकिस्तान सहित 75 देशों को दिया बड़ा झटका, राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम के बाद नहीं मिलेगा अब यूएसए का वीजा

युवती के मुताबिक एक साल पहले सोनू नाम के युवक ने फोन पर उससे संपर्क किया और प्रेमजाल में फंसाया। बाद में वह युवक सरताज निकला, जो मुस्लिम समुदाय से है। 25 वर्षीय युवती ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। युवक ने उससे शादी का वादा किया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक ने अपना असली नाम सरताज बताया।

अब कहता है कि धर्म परिवर्तन करो तब करूंगा निकाह

बताया जा रहा है कि जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक ने कुछ ऐसी शर्त रखी। जिसे सुनने के बाद उसकी दुनिया ही उजड़ गई। युवक ने कहा कि “अपने हाथ से ‘ॐ’ का टैटू हटाकर मुस्लिम बनो, तभी निकाह करूंगा। युवती ने जैसे तैसे करके खुद को संभाला और बजरंग दल के पूर्व नेता कृष्णा तिवारी के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची।

युवती ने थाने में लिखित शिकायत दी और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की चेतावनी दी। पुलिस ने नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी सोनू उर्फ सरताज की तलाश शुरू कर दी है।

पढ़ें :- न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने रवींद्र जडेजा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- टीम को अक्षर पटेल की जरुरत

एडीसीपी योगेश कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी बाबूपुरवा का रहने वाला है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...