1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. LSG vs GT Head to Head : आज लखनऊ में कैसी रहेगी पिच और प्लेइंग-XI, किसका रहा है पलड़ा भारी? जानें पूरी डिटेल्स

LSG vs GT Head to Head : आज लखनऊ में कैसी रहेगी पिच और प्लेइंग-XI, किसका रहा है पलड़ा भारी? जानें पूरी डिटेल्स

LSG vs GT Head to Head : आईपीएल 2024 का 21वां मैच आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने होंगी। जिसमें मेजबान लखनऊ की टीम गुजरात से मिली पिछले हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। जबकि गुजरात की टीम लखनऊ के खिलाफ मैच न हारने के रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहेगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

LSG vs GT Head to Head : आईपीएल 2024 का 21वां मैच आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने होंगी। जिसमें मेजबान लखनऊ की टीम गुजरात से मिली पिछले हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। जबकि गुजरात की टीम लखनऊ के खिलाफ मैच न हारने के रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहेगी।

पढ़ें :- IPL 2024: लखनऊ से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक और बड़ा झटका

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) मैच, लखनऊ में रविवार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस मैदान पर पिछले सीज़न पारी का औसत स्कोर 148 रन था, लेकिन इस साल के पहले मैच से यह साफ हो गया था कि पिच बल्लेबाजी के अच्छी है। दोबारा से बनायी गयी पिच की सतह पर गति और उछाल देखने को मिला है। यहां पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद है। दूसरी तरफ बल्लेबाज अपने शॉट्स से ज्यादा रन बटोरने में सक्षम होंगे।

लखनऊ और गुजरात के बीच अभी तक खेले गए मैचों की बात करें तो गुजरात का दबदबा साफ देखने को मिला है। दोनों टीमों का 4 बार आमना-सामना हुआ है और चारों मैच गुजरात के अपने नाम किए हैं। ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम गुजरात के खिलाफ पहली जीत हासिल करके इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी।

संभावित प्लेइंग-XI

LSG संभावित प्लेइंग-XI : केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी/दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव। [इम्पैक्ट सबस्टिट्यूट : मणिमारन सिद्धार्थ]

पढ़ें :- India T20 WC Team : ऋतुराज, राहुल और बिश्नोई के साथ हुई नाइंसाफी! इनका भी टूटा दिल

GT संभावित प्लेइंग-XI : शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/डेविड मिलर, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...