HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ : ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटा दो लोगों की मौत, पांच घायल

लखनऊ : ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटा दो लोगों की मौत, पांच घायल

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन को लेकर मारामारी चल रही है। इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट पर मरीजों, तीमारदारों की लंबी लाइनें देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन प्लांट पर भी 24 घंटे गैस रिफिलिंग को लेकर दबाव बढ़ा हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन को लेकर मारामारी चल रही है। इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट पर मरीजों, तीमारदारों की लंबी लाइनें देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन प्लांट पर भी 24 घंटे गैस रिफिलिंग को लेकर दबाव बढ़ा हुआ है। इसी बीच चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट में हादसे की खबर आई है। यहां पता पता चला है कि ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर ब्लास्ट हो गया है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं 5 घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।

पढ़ें :- UP Encounter: सुल्तानपुर लूटकांड का एक और आरोपी अजय यादव का एनकाउंटर; पुलिस ने रखा था एक लाख का इनाम

धमाके में प्लांट का शेड उड़ा

बता दें केटी ऑक्सीजन प्लांट लखनऊ में देवा रोड मटियारी के पास स्थित है। यहां प्लांट में एक बड़ा धमाका हुआ, जिससे प्लांट में काम कर रहे तमाम कर्मचारी मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी इस हादसे में हताहत हो गए हैं। ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा शेड हवा में उड़ गया है।

पुलिस कमिश्नर और डीएम मौके पर पहुंचे

उधर केटी ऑक्सीजन प्लांट में हादसे के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य की जिलाधिकारी खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर भी घटना स्थल पर हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ज़िला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। घटना के बाद मौके पर पुलिस राहत कार्य में जुटी है। पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। एंबुलेंस द्वारा घायलों और मृतकों को बाहर निकाला जा रहा है।

पढ़ें :- नौतनवा:विधायक ऋषि त्रिपाठी के प्रयास से बनेगा खनुआ के डंडा नाले पर बड़ी पुल,ग्रामीणों में ख़ुशी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...