HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow : रोजगार मेले का आयोजन 19 अप्रैल को,ये कं​पनियां करेंगी प्रतिभाग

Lucknow : रोजगार मेले का आयोजन 19 अप्रैल को,ये कं​पनियां करेंगी प्रतिभाग

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ ने बताया कि 19 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे एक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 04 कंपनी प्रतिभाग कर रही है। सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल लखनऊ ने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी क्वेस/एक्सिस बैंक प्राइवेट लिमिटेड 330 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें रिलेशनशिप ऑफीसर (पर्सनल लोन,टू व्हीलर लोन, प्रॉपर्टी लोन, गोल्ड लोन बिजनेस लोन) हेतु अभ्यर्थी महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल इंटरमीडिएट, स्नातक अनुभव एक वर्ष तक आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह 15000 होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ ने बताया कि 19 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे एक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 04 कंपनी प्रतिभाग कर रही है।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्य

सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल लखनऊ ने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी क्वेस/एक्सिस बैंक प्राइवेट लिमिटेड 330 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें रिलेशनशिप ऑफीसर (पर्सनल लोन,टू व्हीलर लोन, प्रॉपर्टी लोन, गोल्ड लोन बिजनेस लोन) हेतु अभ्यर्थी महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल इंटरमीडिएट, स्नातक अनुभव एक वर्ष तक आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह 15000 होगा।

उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी हुलेक्ट सर्विस प्रालि 144 पदों पर नियुक्तिया करेगी जिसमे फील्ड सेल्स एक्जूकेटिव मीसो, इलेट्रीशियन, प्लम्बर, बीडीएल (टीम लीडर)/एमआईएस (एकाउण्ट) हेतु अभ्यर्थी वर्ग- पुरूष हाईस्कूल इण्टरमीडिएट स्नातक/बीकाम एक से तीन वर्ष का अनुभव क्षेत्र में आयु सीमा-20 से 35 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह 15000 से 30000 तक कार्य स्थल लखनऊ, बाराबंकी , प्रयागराज, मिर्जापुर, गौरी गंज, जौनपुर , आरा, आजमगढ मऊ आगरा बरेली व अन्य।

उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कंपनी आइकिया हयूमन कैपिटल सलूशन लि0 500 पदों पर नियुक्तियां करेगी। जिसमें एसेम्बिल एक्जूकेटिव अभ्यर्थी वर्ग- पुरूष शैक्षिक योग्यता-आईटीआई समस्त ट्रेड हेतु आयु सीमा 18 वर्ष से ऊपर वेतन प्रतिमाह-10001कार्यस्थल नोएडा।

उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कंपनी आईआईएसडी प्रालि 200 पदों पर नियुक्ति करेगी जिसमें आपरेटर अभ्यर्थी वर्ग- महिला शैक्षिक योग्यता स्नातक,आईटीआई,(फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, इ. मैकेनिक) आयु सीमा-20 से 30 वर्ष के मध्य वेतन प्रतिमाह 16500 रुपये कार्यस्थल का आयोजन कानपुर होगा।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन

उन्होंने बताया कि पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर करना सुनिश्चित करें, इस मेले में sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत तथा आन-लाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एवं प्रवासी भी प्रतिभाग कर सकेंगे। इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा।यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...