Lucknow Expressway Accident: यूपी के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 129 -30 पर शनिवार की मध्य रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर गलत दिशा से एक तेज रफ्तार कार की स्लीपर बस से जोरदार टक्कर हुई। जिसके बाद दोनों वाहन एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरे। इस हादसे में छह लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 45 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Agra-Lucknow Expressway Accident: यूपी के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 129 -30 पर शनिवार की मध्य रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर गलत दिशा से एक तेज रफ्तार कार की स्लीपर बस से जोरदार टक्कर हुई। जिसके बाद दोनों वाहन एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरे। इस हादसे में छह लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 45 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, रायबरेली से दिल्ली जा रही स्लीपर बस के सामने डिवाइडर पार कर अनियंत्रित कार अचानक आ गई, जिसके बाद कार और बस में जोरदार टक्कर हो गयी। इसके बाद दोनों एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरे। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने मानव चेन बनाकर घायलों को निकाला। सड़क हादसे में घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि मृतकों में तीन बस के यात्री और 3 कार सवार शामिल हैं। बस लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान दूसरी तरफ से जाइलो कार रॉन्ग साइड से लखनऊ की ओर आ रही थी और दोनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 45 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।