अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जी हां आज हम आपको लखनऊ की प्रसिद्ध जायके की सीरिज में बताने जा रहे चटोरी गली के बारे में...। चटोरी गली के नाम से फेमस यह जगह लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में 1090 चौराहे पर है, जहां एक साथ लाईन में सैकड़ों खाने के ठेले लगते है।
Lucknow Food: अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जी हां आज हम आपको लखनऊ की प्रसिद्ध जायके की सीरिज में बताने जा रहे चटोरी गली के बारे में…। चटोरी गली के नाम से फेमस यह जगह लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में 1090 चौराहे पर है, जहां एक साथ लाईन में सैकड़ों खाने के ठेले लगते है। एक ही जगह पर आपको कई तरह के जायकों की खुशबू आपको आकर्षित करती है। यहां नॉनवेज के साथ ही वेज की भी कई तरह के जायके का आनंद ले सकते हैं।
शाम होते ही गुलजार हो जाते हैं यहां के स्टॉल
शाम होते ही यहां दूर- दूर से लोग आने शुरु हो जाते है। खासकर युवाओं में इस जगह का काफी क्रेज देखने को मिलता है। कुछ लोग अपने अपने परिवारों के साथ ही यहां आकर अपने पसंद के जायके का आनंद लेते है। यहां हर तरह के लोगों के लिए उनकी पसंद का जायका एक ही जगह पर मिल जाता है। शाम के वक्त यहां की रौनक देखते बनती है। ऊपर से उस ईलाके में प्रवेश करते ही जायकों की खुशबू से मुंह में पानी आए बिना नहीं रहता। तरह तरह के फास्ट फूड, चाउमिन, बर्गर, मोमोज और सोयाचाप, से लेकर आईस्क्रीम, कुल्फी व सभी तरह के जायके यहां उपलब्ध हैं।
यू0ए स्टॉल के मोमोज के तो क्या ही कहने
यहां यू0ए स्टॉल पर मिलने वाली मोमोज, चाउमिन, सोयाचाप पनीर टिक्का के जायके के क्या कहने। अगर आप यहां मोमज या चाउमिन लेते है तो मुफ्त में सूप देते है। जिसका हॉट और स्पाइसी स्वाद दोबारा खुद ब खुद आप इस जगह पर खीचे चले आएंगे।