HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : गोल्डन ट्यूलिप होटल में खाना खाने 25 से ज्यादा डॉक्टर बीमार,सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

Lucknow News : गोल्डन ट्यूलिप होटल में खाना खाने 25 से ज्यादा डॉक्टर बीमार,सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

यूपी की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज स्थित गोल्डन ट्यूलिप होटल (Golden Tulip Hotel) में खाना खाने 25 से ज्यादा डॉक्टर गुरुवार को बीमार हो गए। सभी डॉक्टरों को खाना खाने के बाद उल्टी की शिकायत हुई। इसके बाद डॉक्टरों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज स्थित गोल्डन ट्यूलिप होटल (Golden Tulip Hotel) में खाना खाने 25 से ज्यादा डॉक्टर गुरुवार को बीमार हो गए। सभी डॉक्टरों को खाना खाने के बाद उल्टी की शिकायत हुई। इसके बाद डॉक्टरों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि ये सभी डॉक्टर प्रदेश के 29 जिलों से टेक्निकल कॉफ्रेंस (Technical Conference) में शामिल होने के लिए आए थे। सीएमओ (CMO) ने जांच के लिए मौके स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम को भेजा है। जांच गुरुवार देर रात में शुरू हो गई है।

पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं

सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल (CMO Dr. Manoj Aggarwal) ने बताया कि राजधानी लखनऊ में डॉक्टरों के प्रशिक्षण के लिए गोल्डन टयूलिप होटल (Golden Tulip Hotel)  में 25 से 29 सितंबर के बीच इंडक्शन प्रोगाम (Induction Program) आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम (Training Program)में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के अलग-अलग 29 जिलों से डॉक्टर आए हुए थे। इनका नाश्ता, लंच व डिनर होटल में ही था। गुरुवार को भोजन के बाद 25 से ज्यादा डॉक्टरों को उल्टी की शिकायत हुई उसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। उन्होने कहा, सभी डॉक्टरों को अलग-अलग असपतालों में भर्ती करवाया गया है।

फूड प्वायजनिगं की आशंका सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल (CMO Dr. Manoj Aggarwal)  ने फूड प्वायजनिगं की आशंका जताई है। सीएमओ ने कहा कि गुरुवार शाम को डॉक्टर समेत टीम भेजी थी। भोजन के सैंपल लिए गए हैं। गोल्डन ट्यूलिप होटल (Golden Tulip Hotel)  के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि डॉक्टर खाना खाने से बीमार नहीं हुए हैं। उन्होने कहा कि खाने से बीमार होने की कोई जानकारी नहीं है। शाम को डॉक्टरों की टीम आई थी, उन्होने कुछ बताया नहीं। रात में हुसैनगंज पुलिस (Hussainganj Police) भी जांच के लिए आयी थी।

ये डॉक्टर हुए बीमार बीमार होने वालों में डॉक्टर मनीष मिश्रा, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. राहुल कटियार, डॉ. पूनम मिश्रा, डॉ. सुरेन्द्र गुप्ता, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. संजीव कुमार, समशेर बहादुर सिंह, श्रीराम चन्द्रमोहन, मानवेन्द्र दत्त त्रिपाठी, मोहित जून, विकास शर्मा, सौम्यजीत साहा, निशांत नायक, सिद्धार्थ चटोपध्याय, हिमाद्री बिष्ट, गायत्री ठाकरे, अदिति शर्मा, अष्मिता प्रसाद, मधुरा भोसले, सैन्ड्रा जॉनसन, अथिना सैमुअल, ओन्ड्रिला दत्ता, सर्मिष्ठां बरुआ, अपर्ना यादव, नेहा गुप्ता, आकांक्षा वर्मा, स्वाती अहलूवालिया, कीर्थाना, सबिहा सादिक व अनुश्री शामिल हैं।

पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...