HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : हे भगवान! बेटे की जन्मदिन पार्टी में पिता को आया हार्ट अटैक, नहीं बचा पाए लोहिया संस्थान के डॉक्टर

Lucknow News : हे भगवान! बेटे की जन्मदिन पार्टी में पिता को आया हार्ट अटैक, नहीं बचा पाए लोहिया संस्थान के डॉक्टर

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चिनहट के मुलायम नगर (Mulayam Nagar) निवासी सुशील शर्मा (45) की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। वह अपने बेटे के जन्मदिन पर खुशनुमा माहौल में कटवा रहे थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चिनहट के मुलायम नगर (Mulayam Nagar) निवासी सुशील शर्मा (45) की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। वह अपने बेटे के जन्मदिन पर खुशनुमा माहौल में कटवा रहे थे। इसी दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए लोहिया संस्थान (Lohia Institute) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं

सुशील की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनकी सास को एक सूदखोर ने अपमानित किया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद से सुशील तनाव में थे। हालांकि, सूदखोर के खिलाफ अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। बता दें कि मूलरूप से कुशीनगर निवासी सुशील शर्मा एक महीने पहले तक खाड़ी देश में जेसीबी (JCB) चलाने का काम करते थे। उनका परिवार कमता के पास मुलायम नगर (Mulayam Nagar) में रहता है। परिवार में पत्नी किरन व तीन बच्चे साक्षी, सार्थक और मन्नत हैं। किरन के मुताबिक सुशील एक महीने पहले खाड़ी देश से लौट आए थे और लखनऊ में ही काम शुरू किया था।

किरन के मुताबिक उनकी सास सुशीला ने कुशीनगर (Kushinagar) के एक सूदखोर से 22 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे, जिसकी किस्त हर महीने 70 हजार रुपये देनी थी। सोमवार को सास ने सुशील को कॉल कर बताया कि वह सूदखोर को 50 हजार रुपये देने गई थीं तो रुपये लेने के बाद सूदखोर ने उन्हें अपमानित किया। इससे सुशील तनाव में थे। मंगलवार को बेटे सार्थक का जन्मदिन था। करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में रात में सार्थक व बच्चे केक काट रहे थे। इसी दौरान सुशील अचानक बेहोश होकर गिर गए।

इससे अफरातफरी मच गई। आनन-फानन सुशील को लोहिया संस्थान (Lohia Institute) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद विभूतिखंड थाने (Vibhutikhand Police Station) से पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...