Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (Lucknow University Student Union Election) बहाली को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। छात्रों ने पहले एक दूसरे का आपस में खून निकाला। इसके बाद खून से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नाम पत्र लिखा।
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (Lucknow University Student Union Election) बहाली को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। छात्रों ने पहले एक दूसरे का आपस में खून निकाला। इसके बाद खून से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नाम पत्र लिखा। पत्र लिखकर सीएम से छात्र संघ चुनाव (Student Union Election) को बहाल करने की अपील की। छात्रों ने पत्र में लिखा माननीय मुख्यमंत्री UP लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में मेधावी परिषद पर रोक लगा, छात्र संघ चुनाव (Student Union Election) कराने की कृपा करें।
लिखित आश्वासन मिलने पर खत्म करेंगे धरना
बता दें कि छात्रसंघ बहाली मोर्चा के बैनर तले लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के गेट संख्या-एक पर छात्र अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है जब तक उन्हे छात्र संघ चुनाव (Student Union Elections) कराने का लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तब वह अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे। छात्रों ने कहा, पिछले एक वर्षों के छात्र संघ चुनाव (Student Union Elections) बहाली को लेकर वार्ता चल रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन (University Administration) हर बार केवल झूठे आश्वासन देकर उनकी मांगो को टालता आ रहा है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को छात्रों ने मुख्यमंत्री को अपने खून से लिखा खत।
छात्र संघ बहाली का चौथे दिन भी जारी रहा आंदोलन। pic.twitter.com/8ACUByL0UR— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 19, 2023
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
विश्वविद्यालय प्रशासन ने क्या कहा?
वहीं, इस मामले में लखनऊ विश्विद्यालय प्रसाशन (Lucknow University Administration) का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव (Student Union Elections) कराने के लिए शासन की ओर से कोई दिशा निर्देश उन्हें नहीं मिला है। बिना शासन के आदेश के इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन (University Administration) अपनी ओर से कोई निर्णय नहीं ले सकता है। विश्वविद्यालय प्रसाशन (University Administration) ने कहा कि, छात्र अपना लिखित ज्ञापन दें, जिसे वह शासन के पास पहुंचाने का काम करेंगे ताकि उनकी मांग पर विचार किया जा सके। बता दें कि इससे पहले कल यानी कि बुधवार को भी छात्रों ने काली पट्टी बांधकर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रसाशन (Lucknow University Administration) के खिलाफ प्रदर्शन किया था। छात्रों ने कहा कि जब शिक्षक संघ हो सकता है तो फिर छात्र संघ होने में क्या दिक्कत है?