यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission) ने आगामी 28 व 29 अक्टूबर, को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के जनपदों में 04 पालियों (प्रत्येक दिवस 02 पाली) में आयोजित किया जाना निर्धारित है।
लखनऊ। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Subordinate Services Selection Commission) ने आगामी 28 व 29 अक्टूबर, को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के जनपदों में 04 पालियों (प्रत्येक दिवस 02 पाली) में आयोजित किया जाना निर्धारित है। शासन ने उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा है कि कृपया अपने नियंत्रणाधीन विश्वविद्यालय / संस्थान /विद्यालय में दिनांक 28 व 29 अक्टूबर को कोई परीक्षा आयोजित न करने के संबंध में संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें।
साथ ही 28 अक्टूबर (शनिवार) को सार्वजनिक अवकाश न होने के कारण जिन परीक्षा केन्द्रों पर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2023 की लिखित परीक्षा आयोजित करायी जा रही है, उन विश्वविद्यालय/संस्थान / विद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिए उस दिन (28 अक्टूबर) का शैक्षणिक अवकाश भी घोषित करने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें, ताकि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2023 निर्विघ्न सम्पन्न करायी जा सके।