1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Rape Case : लखनऊ में ढाई साल की दिव्यांग बच्ची से रेप, प्राइवेट पार्ट में गहरे जख्म, दरिंदा मरा समझ झाड़ियों में फेंका

Lucknow Rape Case : लखनऊ में ढाई साल की दिव्यांग बच्ची से रेप, प्राइवेट पार्ट में गहरे जख्म, दरिंदा मरा समझ झाड़ियों में फेंका

यूपी की राजधानी लखनऊ में ढाई साल की बच्ची के साथ दरिंदगी हुई है। जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है । ढाई साल की दिव्यांग बच्ची अपने माता-पिता के साथ आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे सो रही थी। बुधवार आधी रात दरिंदा सोते वक्त उसका मुंह दबाया और मां के बगल से उठा ले गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में ढाई साल की बच्ची के साथ दरिंदगी हुई है। जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है । ढाई साल की दिव्यांग बच्ची अपने माता-पिता के साथ आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे सो रही थी। बुधवार आधी रात दरिंदा  सोते वक्त उसका मुंह दबाया और मां के बगल से उठा ले गया।

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान

आरोपी ने बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची दर्द से बेहोश हो गई तो उसे मरा समझकर झाड़ियों में फेंक दिया। गुरुवार सुबह उस रास्ते से एक दिव्यांग व्यक्ति गुजर रहा था। 500 मीटर की दूरी से उसे बच्ची के कराहने की आवाज सुनाई दी। पास गया तो बच्ची खून से लथपथ थी। इसके बाद उसने जाकर बच्ची के मां-बाप को इसकी जानकारी दी।

लखनऊ पुलिस CCTV की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गहरा घाव हुआ है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से डैमेज है। उसकी प्लास्टिक सर्जरी करनी होगी। हालत बेहद नाजुक है।

बच्ची के नाना ने बताया कि हम लोग उन्नाव के रहने वाले हैं। कल (बुधवार को) कूड़ा बीन कर आए थे। फिर खाना-पीने के बाद सो गए। देर रात कोई बच्ची को कोई उठा ले गया। सुबह चार बजे एक बुजुर्ग ने जगाया, तब घटना की जानकारी हुई। बच्ची लहूलुहान थी। उसके कमर के नीचे के हिस्से में घाव हुआ था। वहां से खून बह रहा था।

बच्ची के नाना ने बताया कि और दामाद बच्ची को लेकर लोकबंधु अस्पताल के लिए भागे। वहां डॉक्टरों ने रेप होने की जानकारी दी। पहले उन्होंने FIR कराने को बोला। इसके हम लोग आलमबाग थाने गए और रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्ची की हालत गंभीर होने पर हम लोग उसे KGMU के ट्रॉमा सेंटर लाए हैं।

पढ़ें :- सोनौली बॉर्डर पर महिलाओं के जरिए तस्करी,वाहनों की आड़ में सरहद पार करने का खेल

राजनारायण लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजीव दीक्षित ने बताया- सुबह साढ़े 7 बजे करीब पीड़ित परिवार बच्ची को लेकर आया। वह गंभीर हालत में दर्द से कराह रही थी। उसे तुरंत इमरजेंसी के ICU में शिफ्ट में किया गया। गायनी एक्सपर्ट डॉ. शालिनी कटियार, पीडियाट्रिक एक्सपर्ट डॉ. ब्रजेश कुमार, सर्जन डॉ.राजेश श्रीवास्तव सहित कई एक्सपर्ट ने बच्ची को एग्जामिन किया।

शुरुआती जांच में बच्ची के प्राइवेट पार्ट में मल्टीपल इंजरी मिली है, जिसके चलते उसे तत्काल सर्जरी की जरूरत थी। ऐसे में दोपहर 12 बजे करीब उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। KGMU ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने के बाद उसे पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भेजा गया है। वहां डॉ. जेडी रावत की निगरानी में बच्ची का इलाज चल रहा है।

कल होगी बच्ची की सर्जरी

KGMU के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ.जेडी रावत ने बताया कि 2 बजे के करीब बच्चों को KGMU के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है। बच्ची फिलहाल स्टेबल कंडीशन में है। उसके प्राइवेट पार्ट में गहरे जख्म आए है। पर इंजरी कितनी गहरी है, फिलहाल इस बारे में कुछ कह पाना संभव नहीं है। कल सर्जरी होगी। अभी एक्सपर्ट चिकित्सकों की निगरानी में ICU में इलाज चल रहा है।

आरोपी की तलाश में 5 टीमें लगाईं : डीसीपी

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची से रेप की घटना की जानकारी मिली है। आलमबाग थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। घटनास्थल के आस-पास के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...