Lucknow: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मंगलवार राजधानी लखनऊ दौरे पर पहुंचे हैं। रक्षामंत्री मंत्री ने लखनऊवासियों को उन्होंने कई बड़ी योजनाओं को तोहफा दिया। इस बीच कार्यक्रम में लगे होर्डिंग पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी (Atal Bihari Vajpayee) की तस्वीर नहीं लगे होने पर रक्षामंत्री Rajnath Singh ने नाराजगी जताई। उन्होंने मंच से ही इसको लेकर नारजगी जताई।
Lucknow: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मंगलवार राजधानी लखनऊ दौरे पर पहुंचे हैं। रक्षामंत्री मंत्री ने लखनऊवासियों को उन्होंने कई बड़ी योजनाओं को तोहफा दिया। इस बीच कार्यक्रम में लगे होर्डिंग पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी (Atal Bihari Vajpayee) की तस्वीर नहीं लगे होने पर रक्षामंत्री Rajnath Singh ने नाराजगी जताई। उन्होंने मंच से ही इसको लेकर नारजगी जताई।
उन्होंने कहा कि मेरी तस्वीर लगाईए या ना लेकिन अटल जी (Atal Ji) की तस्वीर जरूर होनी चाहिए। उनके बिना लखनऊ (Lucknow) की कल्पना नहीं की जा सकती है। बता दें कि, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लखनऊ आगमन पर चौक के ज्योतिबा फुले पार्क में कार्याक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में लगे पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की तस्वीर नहीं थी। ये देखने के बाद रक्षामंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये सभी ठीक नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन के बाद भी आज मुझे एक कमी जरूर खली। रक्षामंत्री ने कहा कि जब मैं एयरपोर्ट से निकला तो रास्ते में कई जगहों पर होर्डिंस दिखी लेकिन उसमें अटल जी (Atal ji) की तस्वीर गायब थी। उन्होंने कहा कि होर्डिंग में उनका चित्र जरूर लगा होना चाहिए। बिना अटल जी के हम तो लखनऊ (Lucknow) की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरें देशों में आज भी अटल जी (Atal ji) का आदर किया जाता है।
अटल जी (Atal ji) तो लखनऊवासियों के दिल में बसते हैं। मेरी फोटो भले न लगाइये लेकिन भविष्य में होर्डिंग व बैनर में अटल जी (Atal ji) की फोटो अवश्य होनी चाहिए। आयोजन के सभी होर्डिंग्स व पोस्टर्स में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा के ही फोटो लगे थे। लखनऊ में 1710 करोड़ की 180 योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने 396 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 1314 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया।