1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था की खुली पोल, जाम में फंसे डिप्टी सीएम गाड़ी छोड़कर पैदल ही चल दिए…देखिए वीडियो

लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था की खुली पोल, जाम में फंसे डिप्टी सीएम गाड़ी छोड़कर पैदल ही चल दिए…देखिए वीडियो

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को सीसीएस एयरपोर्ट के पास भीषण जाम से लोगों को दो चार होना पड़ा। हद तो तब हो गई जब खुद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को भी जाम का सामना करना पड़ा। जब पानी सर से ऊपर हो गया तब डीप्टी सीएम अपनी गाड़ी से निकल कर पैदल ही जाम से बाहर आएं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को सीसीएस एयरपोर्ट के पास भीषण जाम से लोगों को दो चार होना पड़ा। हद तो तब हो गई जब खुद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को भी जाम का सामना करना पड़ा। जब पानी सर से ऊपर हो गया तब डीप्टी सीएम अपनी गाड़ी से निकल कर पैदल ही जाम से बाहर आएं।

पढ़ें :- Sexual Harassment Case : बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह को तगड़ा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की याचिका

दूर पैदल चलने के बाद जैसे-तैसे रास्ता पार किया

पढ़ें :- मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन सुलतानपुर ने ज्ञापन सौंपा

शनिवार को लखनऊ से कानपुर के रास्ते में घंटों भीषण जाम लगा रहा। चिलचिलाती धूप में घंटो ट्रैफिक जाम में जनता परेशान होती रही। हद तो तब हो गई जब प्रदेश के डिप्टी सीएम भी इस जाम में फंसे तो वो भी परेशान हो उठे और अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर कुछ दूर पैदल चलने के बाद जैसे-तैसे रास्ता पार किया।

लखनऊ जाम पर बोली ट्रैफिक पुलिस

वहीं इस मामले में लखनऊ पुलिस का कहना है कि “थानाक्षेत्र सरोजनी नगर के गौरी बाजार में सड़क पर बारिश-आंधी के कारण पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर हाइड्रा की सहायता से पेड़ हटवाया गया । यातायात सुचारू रूप से चल रहा है ।”

लखनऊ में भीषण जाम पर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने सफाई दी है कि राजधानी में आयी तेज बारिश और आंधी की वजह से सड़क पर पेड़ गिर गया था इसकी वजह से जाम की दिक्कत हुई।

 

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...