HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Made-In-India Harley Davidson Bike: भारत में तैयार की गयी हार्ले डेविडसन की नई बाइक्स की तस्वीरें आई सामने

Made-In-India Harley Davidson Bike: भारत में तैयार की गयी हार्ले डेविडसन की नई बाइक्स की तस्वीरें आई सामने

भारत में निर्मित हार्ले-डेविडसन बाइक की पहली  तस्वीरें  ऑनलाइन सामने आई हैं।हम सभी जानते हैं कि हार्ले डेविडसन, हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर वर्तमान में एक नई मोटरसाइकिल पर काम कर रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

made-in-India Harley Davidson bike: भारत में निर्मित हार्ले-डेविडसन बाइक की पहली  तस्वीरें  ऑनलाइन सामने आई हैं।हम सभी जानते हैं कि हार्ले डेविडसन, हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर वर्तमान में एक नई मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। यह एक सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल होगी जो Royal Enfield Classic 350, Honda H’Ness, Jawa, Yezdi, और TVS Ronin मोटरसाइकिलों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। Harley Davidson की इस बिल्कुल नई सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल को इस साल के अंत में बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस अपकमिंग Harley Davidson मोटरसाइकिल की टेस्टिंग Hero MotoCorp के जयपुर स्थित CIT & R&D फैसिलिटी में शुरू हो गई है। ऑनलाइन सामने आई तस्वीरें दिखाती हैं कि हम आगामी मोटरसाइकिल से क्या उम्मीद कर सकते हैं।

पढ़ें :- देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने लॉन्च की Maruti Dzire, जाने दमदार फीचर्स

हार्ले डेविडसन की इस बाइक को मिलवाकी, अमेरिका में डिजाइन किया गया है, वहीं इसकी इंजीनियरिंग, टेस्टिंग व डेवलपमेंट भारत में हीरो द्वारा किया जा रहा है। यह बाइक्स अफोर्डेबल होगी व भारतीय ग्राहकों के मांग व जरूरत के अनुसार तैयार की जा रही है।

टीएफटी स्क्रीन दिया गया है
डिजाईन की बात करें तो इसमें गोलाकार हेडलाइट दिया गया है जो कि एलईडी यूनिट है, वहीं एलईडी डीआरएल पर हार्ले डेविडसन लेटरिंग दिया गया है। इसमें मस्क्यूलर फ्यूल टैंक व एलईडी टर्न इंडिकेटर दिया गया है। वहीं इस बाइक में कलर टीएफटी स्क्रीन दिया गया है।

अभी तक इन बाइक्स के इंजन की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह 420 सीसी से 450 सीसी के बीच हो सकती है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप व असिस्ट क्लच के साथ दिया जाएगा। इसमें राइड मोड के रूप में रेन व स्पोर्ट मोड दिया जा सकता है।

पढ़ें :- 2025 Kia Seltos Hybrid : 2025 किआ सेल्टोस हाइब्रिड का ऐसा होगा लुक,जानें इंटीरियर और पावरट्रेन  
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...